शुभमन गिल (Shubhman Gill): टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने में अब कुछ समय बाकी है. लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को झटके के ऊपर झटके लगते जा रहे हैं. टीम इंडिया का एक और बड़ा खिलाडी चोट की वजह से टेस्ट से बाहर हो सकता है. आपको बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है.
प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हुए Shubhman Gill
इंडिया को इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के दौरान तीसरा खिलाडी चोटिल हो गया है. के एल राहुल और विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए है. गिल की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ये है जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बताया है कि शुभमन गिल को फिजियो के देखरेख में रखा जा रहा है.
जिसके बाद ही अगर वो पूरी तरह से फिट हो जाते है तो उन्हें पहले टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. लेकिन अगर वो फिट नहीं होते है तो उनकी जगह गुजरात टाइटंस के ही बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम में मौका दिया जा सकता है.
साईं सुदर्शन को मिल सकता हैं मौका
साईं सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी. सुदर्शन ने प्रैक्टिस मैच में शतक भी लगाया था जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. साईं पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में रनों का ढेर लगा रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट मैच
वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. रोहित पारिवारिक कारणों की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो सकते है. रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते है. जबकि उनकी जगह पर अगर के एल राहुल फिट होते है तो वो ओपन कर सकते है वरना अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
पर्थ टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन–
अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, रविन्द्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज