WTC Final: टीम इंडिया (Team India) को अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय सरजमीं पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक सीरीज हार ने न सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेटिंग करियर पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है बल्कि अब टीम इंडिया (Team India) के WTC Final में पहुंचने की राह को भी कठिन बना दिया है.
जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि अब 11 जून 2025 से शुरू होने वाले WTC Final में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ भारत नहीं बल्कि उनका पडोसी मुल्क खेलते हुए नजर आएगा.
कीवियों ने किया टीम इंडिया का सूपड़ा साफ
WTC 2025 के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज बेहद ही औसतन दर्ज़े का रहा. जिस कारण से न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देकर भारत के क्रिकेटिंग इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज हार प्रदान की.
WTC Final से बाहर हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से हारने के बाद अभी भी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. अभी भी अगर टीम इंडिया को WTC FINAL के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को बचे हुए 5 टेस्ट मैच में से 4 जीतने ही होंगे जो टीम इंडिया के हालिया फॉर्म को देखते हुए काफी कठिन नजर आता है. जिस कारण से यह तय ही माना जा रहा है कि टीम इंडिया अब WTC Final के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकती.
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगा श्रीलंका
मौजूदा समय में WTC POINTS टेबल को देखे तो उसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) टॉप पर वही दूसरे पायदान पर भारतीय टीम है. वहीं तीसरे पायदान पर श्रीलंका मौजूद है. ऐसे में श्रीलंका अगर अपने बचे हुए टेस्ट साइकिल (WTC Test) के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करती है तो 11 जून से 15 जून के बीच होने वाले WTC Final मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रीलंका की टीम नजर आ सकती है.