KKR announced their new captain, after releasing Shreyas Iyyer, handed the charge to the veteran

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): कोलकता (KKR) ने पिछले सीजन अपनी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। ऐसा आईपीएल (IPL) इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब कोई आईपीएल विजेता कप्तान अगले सीजन में ऑक्शन में आया हो। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के जाने के बाद कोलकता की मैनेजमेंट ने अपना नया कप्तान भी ढूंढ लिया है।

रिंकू सिंह बन सकते हैं KKR के अगले कप्तान

KKR ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी  1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि मीडिया खबरों के मुताबिक कोलकता की मैनेजमेंट रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कप्तान बना सकती है। रिंकू पिछले कुछ सालों से आईपीएल में कोलकता की टीम का हिस्सा है और उन्होंने कोलकता को अहम मैच जिताने में मदद की है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

कप्तानी बनी रिलीज़ होने की वजह

श्रेयस ने आईपीएल में बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को भी प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रहे है, लेकिन हर बार उनको उस फ्रेंचाइजी को बाद में छोड़ना पड़ जाता है। श्रेयस इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) में थे जहां पर उनको कप्तानी न मिलने के कारण उन्होंने दिल्ली को छोड़ दिया था।

वहीं अगर श्रेयस का आईपीएल में बतौर कप्तान प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 4 सीजन में दो टीमों की कप्तानी की है। जिसमें 3 बार उनकी टीम न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंची है बल्कि फाइनल खेलने में भी सफल रही है और एक बार फाइनल भी जीती है।

श्रेयस ने साल 2019 और 2020 में दिल्ली की कप्तानी की थी जिसमें दोनों बार उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रही थी। जबकि साल 2022 और 2024 में उन्होंने कोलकाता की कप्तानी की थी जिसमें 2022 में उनकी टीम प्लेऑफ तक क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जबकि 2024 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल जीतने में सफल हुई थी।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है रिंकू का आईपीएल में प्रदर्शन

कोलकाता अगर रिंकू सिंह को कप्तान बनाती है तो वो अगले कई सालों तक कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि उनकी उम्र अभी महज 27 साल ही है। रिंकू ने आईपीएल में 46 मैच खेले हैं जिनकी 40 परियों में 30 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 67 रन है।

ये भी पढें: IPL 2025 से पहले ही धोनी का संन्यास का फैसला, इस सीजन अंतिम बार पहनेंगे CSK की जर्सी