आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है और रिंकू सिंह के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. रिंकू सिंह की जगह केकेआर इस दिग्गज खिलाडी को अपना नया कप्तान बना सकती है.
सुनील नरेन बन सकते हैं IPL 2025 में केकेआर के कप्तान
आपको बता दें, कि केकेआर टीम मैनेजमेंट सुनील नरेन को अगला कप्तान बना सकती है. नरेन इंटरनेशनल लीग टी 20 में केकेआर फ्रैंचाइज़ी की एक और टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी करते है. जिसकी वजह से उनको केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है. नरेन पिछले कई साल से कोलकाता की तरफ से खेल रहे यही और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है.
नरेन ने आईपीएल 2024 में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से केकेआर 10 सालों बाद आईपीएल का ख़िताब जीतने में सफल हुई थी. यहीं कारण है कि नरेन को केकेआर की कप्तानी दी जा सकती है. आपको बता दें, कि कुछ समय पहले तक ये ख़बरें आ रही थी की रिंकू सिंह को केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है की आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह केकेआर का नेतृत्व करते हुए दिखें.
इस बार श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अय्यर इस बार केकेआर की तरफ से रिटेन नहीं हुए है जिसकी वजह से केकेआर को नए कप्तान की जरुरत पड़ रही है और वो इसके लिए अपने भरोसेमंद खिलाडी नरेन को ये जिम्मेदारी सौंप सकते है.
ऐसा रहा है IPL में नरेन का प्रदर्शन
नरेन पिछले कई सालों से आईपीएल खेल रहे है और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने न केवल गेंद से मैच जिताये है बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम को कई मैच जिताने में मदद की है. नरेन ने 176 मैचों की 110 परियों में 17.04 की औसत और 165.84 की स्ट्राइक रेट से 1534 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 7 पचासे और 1 शतक मारा है.
वहीँ गेंदबाजी से उन्होंने 175 परियों में 25.39 की एवरेज और 22.64 की स्ट्राइक रेट से 6.73 की इकॉनमी से 180 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लिए है.