Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR के बल्लेबाज ने टीम को कहा अलविदा, बिना एक भी मैच खेले लौट गया अपने देश

KKR

KKR : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का में कई धांसू मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच कई खिलाड़ियों के बाहर होने की खबर सामने निकल कर आ रही है. चेन्नई के कप्तान गायकवाड के साथ राजस्थान के हसरंगा और गुजरात के ग्लेन फिलिप्स के साथ अब एक और खिलाड़ी के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर सामने आ रही है. इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं कौन खिलाड़ी हुआ है लीग से बाहर.

ये बल्लेबाज हुआ बाहर

KKR

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के दरमियान की पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग भी चल रहा है. इस लीग में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हैं. इसी लीग में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास बाहर हो गए हैं. लिटन दास पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मुकाबला खेलने से पहले ही वो पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़े: किस्मत ने अचानक लिया यू-टर्न, Unsold रहे केशव महाराज IPL 2025 की इस टीम में होंगे शामिल

क्यों हुए लिटन दास बाहर

गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास चोटिल होने के कारण पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुए हैं. लिटन को डेट हाथ के अंगूठे में चोट आई है जिसके अरब वो पाकिस्तान सुपर लीग का एक मुकाबला खेले बिना ही लीग से बाहर हो गए हैं. लिटन के बाहर होने से कराची की टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

कैसे हैं लिटन के आंकड़े

बता दें लिटन ने आईपीएल में भी खेल है. उन्होंने महज़ आईपीएल का एक ही सीजन खेला है. वो कोलकाता की टीम का हिस्सा थे. वहीं अगर लिटन दास के टी20 आंकड़ों को देखें तो लिटन ने अबतक कुल 232 टी20 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 24.31 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5251 रन बनाए हैं. बता दें लिटन दास का टी20 में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रन रहा है. वहीं वो पाकिस्तान सुपर लीग का अपना पहला सीजन खेलने वाले थे लेकिन अब वो लीग से बाहर हो गए है.

ये भी पढ़ें: CSK में लड़ाई! आपस में ही भिड़े Ruturaj Gaikwad और MS Dhoni, जानें ड्रेसिंग रूम की पूरी इनसाइड स्टोरी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!