KKR: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन (Mega Auction) को लेकर कई सारी टीमें परेशान हैं और कई सारी टीमों का मैनेजमेंट खुशी से झूम रहीं हैं। कोलकाता नाइट राइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR) जैसी कई सारी टीमें ऐसी हैं, जो मेगा ऑक्शन नहीं चाहती हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) जैसी कई टीमें हैं, जो मेगा ऑक्शन चाहती हैं।
मेगा ऑक्शन की वजह से Rinku Singh को रिलीज कर सकती है KKR

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के चलते रिलीज करना पड़ सकता है। क्योंकि एक टीम मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही केकेआर को आईपीएल 2024 की खोज हर्षित राणा को रिलीज करना पड़ सकता है।
Shashank Singh छोड़ सकते हैं Punjab Kings
प्रीति जिंटा के मालिकान हक वाली पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 के नीलामी में शशांक सिंह के नाम के ही दूसरे खिलाड़ी को खरीदना चाहती थी, लेकिन उन्होंने गलती से आईपीएल 2024 का हिस्सा रहे इस शशांक सिंह पर बोली लगा दी थी। ऐसे में पंजाब किंग्स इस बार की नीलामी में अपने पसंदीदा शशांक सिंह को टीम से जोड़ सकती है। ऐसे में इस शशांक को रिलीज करना पड़ सकता है और संभव है कि बड़ी बोली के चलते पंजाब का हिस्सा रहें शशांक सिंह किसी दूसरी टीम से खेलते नजर आए।
Rinku Singh, Shashank Singh और Harshit Rana पर लग सकती है बड़ी बोली
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, ऑलाउंडर वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकती है। वहीं, पंजाब किंग्स कप्तान शिखर धवन, उपकप्तान सैम कुरेन, प्रभासिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह को रिटेन कर सकती है। ऐसे में अगर हर्षित राणा, रिंकू सिंह और शशांक सिंह मेगा ऑक्शन में आते हैं, तो इन पर करोड़ों की बोली लग सकती है। अगर आरसीबी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करती है, तो 20 लाख के शशांक को अपने टीम से जोड़ने के लिए 20 करोड़ की बोली लगा सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे लिए वो सबसे…’ वसीम अकरम ने बाबर-रिजवान को नहीं, बल्कि इस दिग्गज को बताया दुनिया का नंबर-1 खिलाड़ी