KKR did a big betrayal with Rinku Singh and Venkatesh Iyer, handed over the captaincy of the team to a 36-year-old player

KKR IPL 2025: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2025 के आगाज से काफी पहले ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया है। अय्यर के टीम से जाने के बाद से ही ख़बरें आ रही थीं कि आगामी सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रिंकू सिंह (Rinku Singh), सुनील नरेन (Sunil Narine) या वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) संभाल सकते हैं।

लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) को लीड करने की जिम्मेदारी एक 36 वर्षीय बूढ़ा खिलाड़ी संभाल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आईपीएल 2025 के केकेआर (KKR) को लीड करता दिख सकता है।

Advertisment
Advertisment

रिंकू और वेंकटेश में से किसी को भी नहीं मिलेगी कप्तानी!

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए केकेआर (KKR) ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ जबकि वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। इस वजह से खबरें आ रही थीं कि इन्हीं में से किसी एक को आईपीएल 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार केकेआर ने 36 वर्षीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तान बनाने का मन बनाया है।

अजिंक्य रहाणे कर सकते हैं कप्तानी

ajinkya rahane ipl 2025

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को लीड करने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे संभालते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रहाणे को ओवरऑल तजुर्बे को देखते हुए केकेआर ने ऐसा फैसला किया है। हालांकि अभी तक इस फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि रहाणे के अलावा कोलकाता की टीम में कोई दूसरा ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं है, जिसे अच्छी खासी कप्तानी का अनुभव हो। ज्ञात हो कि केकेआर (KKR) ने रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

Advertisment
Advertisment

रहाणे का कैप्टेंसी रिकॉर्ड

मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे अब तक 25 आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें केवल 9 मैचों में जीत मिली है। जबकि 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि वह भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है। ऐसे में देखना होगा कि अगर वह कप्तानी करते दिखाई देंगे तो इस बार उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…’, ऑक्शन में जिसे MI ने नहीं दिया भाव, उसने टी20 को बनाया टी10, डिविलियर्स बन गेंदबाजों की बनाई चटनी, सिर्फ 26 गेंदों में बनाए 130 रन