IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई 2024 को चेन्नई के मैदान में खेला गया है। इस फाइनल मुकाबले को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली KKR की टीम ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया है और तीसरी मर्तबा इस खिताब को जीता है।
KKR के इस प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन इस फाइनल मुकाबले के बाद ही KKR की टीम और सभी चाहने वालों को एक बड़ा झटका लगा है और टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी ने अपने करियर को विराम लगाने की बात कही है।
KKR का यह दिग्गज कर सकता है संन्यास का ऐलान

KKR की टीम आईपीएल 2024 की विजेता है और इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के इस प्रदर्शन को ग्रुप स्टेज में देखने के बाद ही कहा जा रहा था कि, यह टीम इस साल ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है, लेकिन अब इस टीम को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने मैच के बाद अपने संन्यास के संकेत सभी समर्थकों को दे दिए हैं। इस खबर के बाद इनके सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।
मैच के बाद दिया बयान
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इस फाइनल मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच के बाद इन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि, मैं अब अपने करियर के अंत में खड़ा हूँ और मैं अब जल्द ही क्रिकेट के किसी एक प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकता हूँ। इस सीजन कोलकाता के साथ काफी इन्जॉय किया है और अगर आगामी सीजन में भी टीम मुझे रिटेन करती है तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी।
कुछ इस प्रकार रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
अगर बात करें आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के प्रदर्शन की तो इस सत्र इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। इस सत्र में KKR के लिए खेलते हुए स्टार्क ने 14 मैचों की 13 पारियों में 26.11 की औसत और 10.36 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 4 विकेट लेने का भी कारनामा अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें – न्यूयॉर्क में होने वाले महामुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन घोषित! दुबे-संजू को मौका, तो फिक्सर को भी मिली जगह