Posted inक्रिकेट न्यूज़

अपने होम ग्राउंड पर KKR ने कटाई नाक, इन बेवकूफियों के चलते रहाणे की टीम को मिली शर्मनाक हार

KKR
KKR

IPL2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरु की टीम ने विराट कोहली और फिल साल्ट की अर्धशतकीय पारी बदौलत मैच को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कई गलतियाँ की हैं और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

इन कारणों की वजह से मिली KKR को करारी हार

KKR
KKR

जल्द गिरा डी कॉक का विकेट

टॉस हारकर जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो इन्हें पहला झटका पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही लग गया और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। डी कॉक अगर कुछ ओवर तक बल्लेबाजी करते तो फिर ये पॉवरप्ले का इस्तेमाल अच्छे से करते और टीम एक बड़े स्कोर तक पहुँचने में सफल हो पाती।

क्रुणाल की फिरकी को पढ़ने में हुए फेल

रॉयल चैलेंजर्स की मैनेजमेंट के द्वारा पहले मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पंड्या को मौका दिया गया था और इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया। 4 ओवरों में इन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और इस दौरान इन्होंने महज 7.20 की इकॉनमी रेट से 29 रन लुटाए थे। कोलकाता (KKR) के किसी भी बल्लेबाज के पास क्रुणाल कि फिरकी का जवाब नहीं था और बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में अजिंक्य रहाणे इन्हें अपना विकेट थमा बैठे। वहीं रिंकू सिंह और उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को इन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया।

हर्षित राणा को लाने में की देरी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में कुछ फैसले बेहद ही गलत लिए। जब शुरुआती 2 ओवर में ही फिल साल्ट आक्रमक नजर आ गए थे तो इसके बावजूद भी इन्होंने अपनी टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हर्षित राणा को गेंदबाजी के लिए पावर प्ले के छठे ओवर में बुलाया। हर्षित राणा पावरप्ले के शुरुआती ओवरों में पिच का सही से इस्तेमाल करते हैं और ये इस दौरान बेहतरीन लेंथ में गेंदबाजी करते हैं। अगर ये शुरुआत में गेंदबाजी करते तो टीम को जल्द सफलताऐं मिल सकती थी।

इसे भी पढ़ें – KKR vs RCB मैच में नए नवेले कप्तान रजत पाटीदार की हुई भारी बेइज्जती, अपनी ही टीम के खिलाड़ी ने किया सौतेला बर्ताव

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!