Varun Chakaravarthy: 15 नवंबर को 3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की और इसी कड़ी में अब इसने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) कप्तान की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
Varun Chakaravarthy बने कप्तान
दरअसल, जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है वो हैं वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy). हालांकि वह कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नहीं बने हैं। उन्हें तमिलनाडु क्रिकेट टीम (Tamil Nadu Cricket Team) का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि शायद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में वरुण हमें कप्तानी करते नजर आने वाले हैं और वरुण के ही कप्तान बनने का पोस्ट KKR की फ्रेंचाइजी ने किया है। इस वजह से कुछ फैंस को थोड़ी कन्फ्यूज़न हो रही है।
Varun (𝐂)hakaravarthy! 👑💜 pic.twitter.com/er3DLbw4Ie
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
26 नवंबर से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है और इसमें तमिलनाडु क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 26 तारीख को ही राजस्थान के साथ खेलना है। यह मैच 1:30 बजे से खेला जाएगा और वेन्यू का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह मैच कहां होगा और कौन सी टीम इसमें जीत दर्ज करेगी।
इन -इन खिलाड़ियों को केकेआर ने किया है रिटेन
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंग्रिश रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक हैं। वहीं इस टीम ने आंद्रे रसेल, मयंक मारकंडे, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे और स्पेंसर जॉनसन को रिलीज कर दिया है।
From Eden to the world: Your 𝐫𝐞𝐭𝐚𝐢𝐧𝐞𝐝 Knights for 2026 😍💜 pic.twitter.com/xL4ClNltUF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 15, 2025
अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था और राहणे की कप्तानी में बीते सीजन इस टीम ने 14 में से 5 मैच जीते थे और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इस टीम ने अंक तालिका में आठवीं स्थान पर फिनिश किया था। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने बतौर बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। रहाणे केकेआर के टॉप रन स्कोरर रहे थे। उनके बल्ले से 13 मैचों की 12 पारियों में 390 रन आए थे। उन्होंने 35.5 की औसत और 147.72 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था। इस दौरान उन्होंने 61 के बेस्ट स्कोर के साथ तीन अर्धशतक जड़े थे और अब तक ओवरऑल उन्होंने 5000 से अधिक आईपीएल रन बना रखे हैं।