KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज से पहले ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से बाहर कर दिया है। श्रेयस अय्यर आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) को लीड करने की जिम्मेदारी कौन उठा सकता है।
आईपीएल 2025 में नरेन कर सकते हैं KKR की कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 में आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को लीड करने की जिम्मेदारी सुनील नरेन (Sunil Narine) संभाल सकते हैं। खबरों की मानें तो बतौर खिलाड़ी नरेन के प्रदर्शन से केकेआर (KKR) की फ्रेंचाइजी काफी खुश है, जिस वजह से वह उन्हें कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा खबर आ रही है कि उपकप्तान की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) संभाल सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे बन सकते हैं उपकप्तान
खबरों के अनुसार आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे केकेआर (KKR) के उपकप्तान का पद संभालते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। मगर कुछ समय पहले तक खबर आ रही थी कि केकेआर के उपकप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) या वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) संभाल सकते हैं।
रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर को मिल सकती थी कप्तानी!
बता दें कि जब से केकेआर (KKR) ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन और वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में बाय किया है। तब से लगातर ख़बरें आ रही थीं कि इन्हीं दोनों में से किसी एक को कप्तान और एक को उपकप्तान बनाया जाएगा। हालांकि अब ऐसा कुछ हो पाने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। मगर अभी जब तक कोलकाता नाईट राइडर्स सामने से कोई ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता।