KKR: IPL 2025 का महामुकाबला 22 मार्च से शुरू होने वाला है. इस महामुक़ाबले के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार का आईपीएल बेहद ख़ास होने वाला है. दरअसल इस बार के आईपीएल टीमों में आपको कई बड़े उलटफेर देखने को मिलने वाला है. इस बार के हुए मेगा ऑक्शन में टीम की सूरत पूरी तरह से बदल कर रख दी है.
वहीं इस बार कई टीमों के कप्तान भी बदले हुए नज़र आने वले ही. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान को लेकर कई चर्चा चल रही है, आइये आपको बताते हैं की आखिर कौन होगा कोलकाता टीम का कप्तान और उपकप्तान.
वेंकटेश्वर अय्यर बन सकते हैं कप्तान
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने पिछला ख़िताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था. लेकिन इस बार वो टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में टीम अपने नए कप्तान को चुनने में जुट चुकी है. ख़बरों की माने तो कोलकाता (KKR) की टीम वेंकटेश्वर अय्यर को अपना नया कप्तान बना सकती है. वेंकेटेश्वर अय्यर का प्रदर्शन भी कोलकाता के लिए अच्छा रहा है.
ऑल राउंडर खिलाड़ी अय्यर ने अब तक आईपीएल में 51 मुक़ाबले खेले हैं. 31.57 की एवरेज से उन्होने अब तक कुल 1326 रन बटोरे हैं. वहीं अगर अय्यर के स्ट्राइक रेट की बात करे तो 137.12 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाज़ी की है.
रहाणे के अनुभव का KKR उठाएगी फायदा
बता दें कप्तान के साथ-साथ टीम उपकप्तान भी चुनने वाली है इसको लेकर कई बड़े नाम आगे चल रहे है. इनमे से दो बड़े नाम है जो उपकप्तान की रेस में है. रिंकू सिंह और अजिंक्य रहाणे, लेकिन अगर एक्सपर्ट्स की माने तो टीम रहाणे को इसके लिए चुन सकती है. अजिंक्य रहाणे के पास एक लम्बा अनुभव है.
अय्यर को अगर कप्तान बनाया जाता है तो उपकप्तान टीम किसी अनुभवी को चुनना चाहेगी. अगर हम अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अब तक के आईपीएल आंकड़े को देखे तो उन्होंने आईपीएल में 185 मुक़ाबले खेले है जिसमे उन्होंने 30.14 की ऐवरेज से 4642 रन बनाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 123.42 का रहा है.
जल्द होगी घोषणा
टीम रहाणे के अनुभव का फ़ायदा उठा सकती है और उन्हें टीम के अंदर एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सक सकती है हालांकि ये सब महज़ एक कयास है टीम ने अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं किया है. लेकिन आंकड़ों को देख कर ये लगता है की इन दो खलाड़ियों के कांधे पर टीम ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपने जा रही है. वहीं इसको लेकर टीम जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने वाली है.
यह भी पढ़े: काव्या मारन को लगा 41 करोड़ का चूना, ये 2 खिलाड़ी IPL 2025 से नाम ले सकते वापस