Nicholas Pooran: इस आईपीएल (IPL) लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले ने सबको हैरानी में डाल दिया था। निकोलस ने यह फैसला बहुत ही सोच विचार कर किया था।
अब निकोलस (Nicholas Pooran) को लेकर एक खबर आ रही है। खबर है कोलकाता नाईट राइर्ड्स के मालिक शाहरुख खान ने अचानक ही एक बड़ा कदम उठा दिया है। उन्होंने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को नाइट राइडर्स टीम में शामिल कर लिया है और केवल शामिल ही नहीं किया बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया है। क्या है इसके पीछे की पूरी खबर आईए जानते हैं-
Nicholas Pooran बने कप्तान
कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लेकर एक खबर सामने आ रही है। उन्हें केकेआर फ्रेंचाइजी द्वारा टीम का कप्तान दिया गया है। लेकिन निकोलस को आईपीएल में नहीं बल्कि वेस्टइंडीज में होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए त्रिनबागो नाइट राइडर्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) में कीरोन पोलार्ड की जगह ली है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।
Nicholas Pooran has been named as the captain of the Trinbago Knight Riders
He succeeds Kieron Pollard who captained the franchise for six editions since 2019#CPL25 #Pooran #Pollard pic.twitter.com/eXdc6m18ve
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 14, 2025
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी मेरे लिए है गर्व का
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को इस टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड की जगह मिली है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) का कप्तान नियुक्त किए जाने पर निकोलस पूरन ने काफी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि, ‘त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और गर्व का विषय है। मैं कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो की लैगेसी को आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा।’
यह भी पढ़ें: गंभीर की ‘IGNORING LIST’ में आ चुका इस खिलाड़ी का नाम, घरेलू में कितना भी कर ले अच्छा प्रदर्शन, अब नहीं मिलेगा मौका
शुरु हो चुका है लीग
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का आरंभ कल से शुरु हो चुका है और इसका फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें कुल 34 मैच खेले जाएंगे। लीग का आगाज एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच से शुरु हो चुका है। वहीं त्रिनबागो नाइट राइडर्स का पहला मैच 17 अगस्त से खेला जाएगा। त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 10 मैच खेलना है।
निकोलस का क्रिकेट करियर
29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 167 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। निकोलस ने 61 एक दिवसीय मैच खेले हैं 58 पारियों में उन्होंने की 39.66 औसत से उन्होंने 1983 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टी20 में 106 मैच खेले हैं। जिनकी 97 पारियों में 26.14 की औसत से 2275 रन बनाए हैं। बता दें निकोलस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 25 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कमान