Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR ने बीच सीजन खेला बड़ा दांव, रातोंरात धाकड़ गेंदबाज की कराई टीम में एंट्री

KKR played a big gamble in the middle of the season, got a strong bowler into the team overnight

KKR: आईपीएल 2024 की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स (KKR) का अभी तक ये आईपीएल काफी ख़राब गया था. लेकिन वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. केकेआर ने प्लेऑफ की जंग बरक़रार रखने के लिए इस खिलाड़ी की एंट्री कराई गयी है. जिसके बाद अब वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है. ये खिलाड़ी केकेआर की किस्मत बदल सकता है.

उमरान मलिक की हुई KKR में वापसी

KKR ने बीच सीजन खेला बड़ा दांव, रातोंरात धाकड़ गेंदबाज की कराई टीम में एंट्री 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक है. उमरान मलिक को इस बार के ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था लेकिन वो चोटिल होने के कारण बाहर हो गये थे और उनकी जगह पर चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब उमरान मलिक की टीम में वापसी हो गयी है.

रिहैब के लिए KKR से जुड़ेंगे उमरान मलिक

उमरान मालिक अभी भी चोटिल चल रहे है उसके बाद भी उनकी टीम में वापसी हो गयी है. उमरान मालिक केकेआर की टीम में वापसी तो कर रहे है लेकिन वो खेलेंगे नहीं बल्कि रिहैब के लिए जुड़ रहे है ताकि वो जल्दी से कमबैक कर सकें. केकेआर की मैनेजमेंट पहले भी इस तरह के निर्णय ले चुकी है जब वो कमलेश नगरकोटी और शिवम मावी के चोटिल होने के बाद भी अपनी टीम से जोड़े हुए थे. केकेआर की मैनेजमेंट ने उनको टीम में रखा हुआ था और रिहैब में भी मदद की थी.

साल 2021 से खेल रहे हैं आईपीएल

उमरान मालिक (Umran Malik) ने साल 2021 में हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पेस से सभी को काफी प्रभावित किया था जिसके चलते उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था. उमरान पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में थे लेकिन उनको खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला था. उमरान मालिक इस बार के ऑक्शन में शुरू में अनसोल्ड हो गए थे लेकिन बाद में उन्हें केकेआर ने 75 लाख में खरीदा था.

Also Read: KKR vs PBKS PITCH REPORT HINDI: कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच किसे करेगी मदद? बल्लेबाज या गेंदबाज़ किसका होगा बोलबाला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!