Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अभिषेक नायर की इस चाल के चलते KKR ने किया अय्यर को रिलीज, सबा करीम ने किया बड़ा खुलासा

अभिषेक नायर की इस चाल के चलते KKR ने किया अय्यर को रिलीज, सबा करीम ने किया बड़ा खुलासा 1

Abhishek Nayar Reason Behind Venkatesh Iyer Release: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी को हैरान करते हुए वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। उम्मीद थी कि दोनों का साथ कुछ सीजन तक रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिर्फ एक सीजन के बाद ही केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब वो इस सीजन के मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे।

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को क्यों रिलीज किया, इसकी वजह तो फ्रेंचाइजी ने नहीं बताई लेकिन इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम का मानना है कि नए हेड कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के कारण ही वेंकटेश को रिलीज किया गया है।

वेंकटेश अय्यर के रिलीज होने के पीछे Abhishek Nayar को सबा करीम ने बताया जिम्मेदार

Abhishek Nayar की इस चाल के चलते KKR ने किया अय्यर को रिलीज, सबा करीम ने किया बड़ा खुलासा

‘टाटा आईपीएल रिटेंशन शो’ पर बोलते हुए, जियोस्टार एक्सपर्ट सबा करीम ने केकेआर के वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के फैसले का विश्लेषण किया और इस पर कहा,

“इस बात की प्रबल संभावना है कि केकेआर उन्हें वापस खरीद ले। उन्हें 23 करोड़ में रिलीज किया गया था जिससे उनके पर्स में काफी पैसा बच गया और संभावना ज्यादा है कि अब मिनी ऑक्शन में उन्हें इतनी बड़ी रकम में न खरीदा जाए। यह अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का खास दांव है क्योंकि वह हमेशा नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं।”

सबा करीम ने अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) की खासियत को लेकर आगे कहा,

“वह सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को रखते हैं जिन्हें वह विजयी टीम का हिस्सा समझते हैं और प्लेइंग 11 में नियमित रूप से शामिल होंगे। बाकी खिलाड़ियों को वह नीलामी में वापस खरीद लेते हैं। मुझे लगता है कि वह अपनी टीम इसी तरह बनाएंगे। मैंने अभिषेक नायर को हमेशा ऐसे ही काम करते देखा है। इसलिए मुझे लगता है कि केकेआर प्रबंधन को लगता है कि शायद वेंकटेश अय्यर अपनी उपयोगिता खो चुके हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने सालों तक आंद्रे रसेल को महत्व दिया था।”

सबा करीम ने बताया KKR को ऑक्शन में किस चीज की जरूरत

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ उतरने को तैयार कोलकाता नाइट राइडर्स को नीलामी में क्या चाहिए होगा, इसको लेकर भी सबा करीम ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा,

“उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को नहीं रखा। इसका मतलब है कि उन्हें एक ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत है। अगर वह खिलाड़ी विकेटकीपर भी बन सकता है, तो केकेआर के लिए यह अच्छा होगा। नीलामी में उनके पास कई विकल्प होंगे। उन्हें निचले मध्यक्रम के लिए एक विस्फोटक पावर हिटर की भी जरूरत है। मुझे लगता है कि आगामी नीलामी में केकेआर के लिए इन दो जगहों को भरना सबसे जरूरी होगा।”

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) पर होगी ट्रॉफी जीतने वाला स्क्वाड तैयार करने की जिम्मेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के सीजन को लेकर बड़ा फैसला करते हुए अपने पुराने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया और कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को नया हेड कोच नियुक्त कर दिया। अभिषेक काफी समय तक केकेआर के साथ रहे हैं। बीच में जब वो टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए थे तो उन्होंने केकेआर का साथ छोड़ दिया था लेकिन जैसे ही उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त किया गया, वो फिर से आईपीएल में अपनी पुरानी टीम से जुड़ गए।

अब आगामी आईपीएल सीजन में अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) पर एक मजबूत टीम तैयार करते हुए ट्रॉफी जीतने की चुनौती होगी। केकेआर ने पिछले सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बनाई थी। शायद यही कारण है कि ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है और काफी हद तक नए सिरे से टीम तैयार करने का प्रयास किया जाएगा।

FAQs

IPL 2026 में अभिषेक नायर केकेआर के साथ किस रोल में नजर आएंगे?
हेड कोच
वेंकटेश अय्यर ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस कितना रखा है?
2 करोड़

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ या पैट कमिंस कौन है टेस्ट का बेस्ट कप्तान, ये आंकडें कर रहे सबकुछ साफ़

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!