Sheyas Iyer kkr

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): आईपीएल 2025 (IPL 2025)अभी फिलहाल शुरू होने में काफी समय बाकी है लेकिन इसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है.

ऐसे में इस बार की नीलामी में हमें टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी को छोड़कर दूसरी टीमों की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. अब इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 बड़े झटके लग सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer समेत यह 3 खिलाड़ी छोड़ सकते हैं KKR का साथ

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer kkr ipl 2024

आईपीएल 2024 में कोलकाता को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. वे किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते हैं और इसको लेकर तमाम तरह की रिपोर्ट भी सामने आ रही हैं.

दरअसल, अय्यर को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वे मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि कोलकाता की टीम स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना कप्तान बनाना चाहती है. ऐसे में अय्यर टीम का साथ छोड़ सकते हैं.

रिंकू सिंह

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो आईपीएल 2025 से पहले KKR का साथ छोड़कर किसी दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं. रिंकू कोलकाता के लिए पिछले कुछ सीजन से सबसे बड़े मैच विनर के रूप में बने हुए हैं.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, अब वे कोलकाता को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो सकते हैं. इसका खुलासा खुद रिंकू ने एक बार इंटरव्यू के दौरान किया था, जब उन्होंने RCB से खेलने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में अब वे बेंगलुरु की टीम में शामिल हो सकते हैं.

हर्षित राणा

कोलकाता के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इस सीजन टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पूरे सीजन के दौरान 13 मैच खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किये थे लेकिन अब ये खिलाड़ी भी किसी दूसरी टीम की तरफ से खेलता हुआ दिखाई दे सकता है.

राणा ने भी एक बार अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वे RCB के लिए खेलना चाहते हैं और इसी वजह से वे बेंगलुरु की टीम में शामिल हो सकते हैं. हर्षित एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे में उन्हें सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट खेल रहे इस खिलाड़ी को खतरा, जान से मारने की मिली धमकी, मचने वाला है बड़ा बवाल