KKR : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही पड़ोसी मुल्क में भी लीग मुक़ाबले चल रहे हैं. पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के मुक़ाबले चल रहे हैं. वहीँ इसी बीच वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी जो पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं अब वो नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आईपीएल के बीच ही नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बात का ऐलान किया कि वेस्ट इंडीज के धाकड़ ऑल राउंडर जेसन होल्डर टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
इस खबर के बाद पाकिस्तान सुपर लीग की टीम को झटका लगा है. साथ ही नाईट राइडर्स की टीम के लिए बीच आईपीएल ही एक ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. आइये आपको बताते हैं क्यों PSL छोड़ नाइट राइडर्स में शामिल हुए जेसन होल्डर.
होल्डर हुए KKR में शामिल
वेस्ट इंडीज के धाकड़ ऑल राउंडर होल्डर अब नाइट राइडर्स का हिस्सा है. बीच पाकिस्तान सुपर लीग में ही उनको लेकर एक बड़ी खबर आयी. खबर ये की वो पाकिस्तान सुपर लीग के बीच ही नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो गए हैं. दरअसल होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग नहीं बल्कि मेजर क्रिकेट लीग में शामिल हुए हैं. वो मेजर क्रिकेट लीग की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स में शामिल हुए हैं.
टीम ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नाईट राइडर्स ने शेयर की. होल्डर के टीम में शामिल होने से टीम को काफी मज़बूती मिली है. होल्डर एक धाकड़ ऑल राउंडर हैं उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही धार है.
PSL की टीम का हैं हिस्सा
बता दें, होल्डर फ़िलहाल पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं. वो पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम के लिए मुक़ाबला खेल रहे हैं. होल्डर इस आईपीएल सीजन हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उसके बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखे. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए वो मुक़ाबला खेल रहे हैं.
अगर PSL में होल्डर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो होल्डर ने अबतक PSL में कुल चार मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9.36 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं. PSL में उनका औसत गेंदबाज़ी में 18.73 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 12 का रहा है. 8 मैच के 5 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए होल्डर ने 34.50 की औसत से 69 रन बनाये हैं.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड A सीरीज से ईशान किशन बाहर! संजू सैमसन का चेला करेगा प्लेइंग 11 में करेगा रिप्लेस
कैसे हैं होल्डर के आंकड़ें
अगर हम होल्डर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो होल्डर ने अब तक कुल 281 मुक़ाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 275 इनिंग में खेलते हुए 8.31 की इकॉनमी से 286 विकेट हासिल किए हैं. गेंदबाज़ी में उनका औसत 27.88 का रहा है. तो वहीँ गेंदबाज़ी में उनका स्ट्राइक रेट 20.1 का रहा है. वहीँ बल्लेबाज़ी में उन्होंने 281 मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए 17.14 की औसत से 2521 रन बनाये हैं.