Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR vs CSK Match Prediction In Hindi: इस बार जीतेगी ये टीम, पॉवरप्ले में 75 रन तो खड़ा करेगी 240 का स्कोर

KKR vs CSK Match Prediction In Hindi: इस बार जीतेगी ये टीम, पॉवरप्ले में 75 रन तो खड़ा करेगी 240 का स्कोर 1

KKR vs CSK Match Prediction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 57वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स (KKR vs CSK) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.

दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने सामने आएँगी. पिछली बार जब दोनों टीमें टकराई थी तब कोलकता ने चेन्नई को उनके घर में बुरी तरह से हराया था जिसके बाद चेन्नई की काफी ट्रोलिंग भी हुई थी और उसके बाद से उन्होंने अपनी टीम में कई बदलाव किये है और उसी मैच के बाद से वो ट्रांजीशन फेज में आ गए है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर है जबकि कोलकता नाईट राइडर्स की टीम नंबर 6 पर है. तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई और कोलकता (KKR vs CSK Match Prediction) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.

KKR vs CSK: पिच रिपोर्ट

KKR vs CSK Match Prediction In Hindi: इस बार जीतेगी ये टीम, पॉवरप्ले में 75 रन तो खड़ा करेगी 240 का स्कोर 2

कोलकता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कोलकता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर टीम मैनेजमेंट और पिच क्यूरेटर के बीच काफी बवाल मचा हुआ था क्योंकि क्यूरेटर टीम मैनेजमेंट के अनुसार पिच नहीं दे रहे थे. हालाँकि अब ये मुद्दा सुलझ गया है पर अभी भी उनको अपने मनमुताबिक पिच नहीं मिल रही है.

हालाँकि अभी भी कोलकता में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे है जबकि उनकी मैनेजमेंट अपनी स्पिन गेंदबाजी को देखते हुए स्पिन पिच चाहती है. इस मैच में भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होने वाली है और इस मैच में भी काफी रन देखने को मिल सकते है.

एवरेज स्कोर- 168

चेस करते हुए जीतने के चांस- 56 प्रतिशत

हाईएस्ट स्कोर- 262

लोवेस्ट स्कोर- 49

औसत रन प्रति विकेट- 28

KKR vs CSK: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 37 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 26 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये काफी ज्यादा रहने वाली है जो कि लगभग 55 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के भी आसार है और हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है. जो कि लगभग 25 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. वहीँ इस मैच में बारिश के चांस भी है. मैच के समय भी बूंदाबांदी की सम्भावना है, लेकिन बारिश की वजह से मैच प्रभावित नहीं होने वाला है और पूरा मैच होने के आसार है.

तापमान- 37 डिग्री

हुमिडीटी- 55 परसेंट

मौसम- हलक बदल छाये रह सकते है

बारिश- आसार है

सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- बल्लेबाजों के लिए

हवा की रफ़्तार- 25 किमी/घंटा

KKR vs CSK: टॉस प्रेडिक्शन

टॉस जीतने वाली टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान हो जाता है और बारिश का भी खतरा है.

टॉस विनर- गेंदबाजी का फैसला

KKR vs CSK: HTH

CSK KKR
31 Matches 31
19 Won 11
11 Lost 19
1 No Result 1

पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 55- 60 रन (कोलकता के लिए)

50 – 55 रन (चेन्नई के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10 ओवर स्कोर= 95-100 (कोलकता का स्कोर)

90-95 (चेन्नई का स्कोर)

(10-16) ओवर = 150-155 (कोलकता का स्कोर)

135-140 (चेन्नई का स्कोर)

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 200-210 (कोलकता पहले खेलेगी)

180-190 (चेन्नई पहले खेलेगी)

कोलकता नाईट राइडर्स का स्क्वॉड-

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।

सीएसके के स्क्वाड 2025

एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।

KKR vs CSK: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- आयुष म्हात्रे

30 Plus Runs- सैम करन

30 Plus Runs- अंगकृश रघुवंशी

Below 30 Runs- रहमानुल्लाह गुरबाज

Below 30 Runs- शेख रशीद

Below 30 Runs- अजिंक्या रहाणे

KKR vs CSK: बेस्ट गेंदबाज

2 या 2 Plus Wicket- वरुण चक्रवर्ती

2 या 2 Plus Wicket- सुनील नरेन

2 या 2 Plus Wicket- नूर अहमद

Below 2 Wicket- खलील अहमद

Below 2 Wicket- वैभव अरोड़ा

Below 2 Wicket- माथीसा पथिराना

कोलकता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमान पॉवेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), खलील अहमद, नूर अहमद, नेथन एलिस

इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज

KKR vs CSK: Injury Update

कोलकता नाईट राइडर्स की टीम में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एनरिक नोर्त्जे अभी चोटिल चल रहे है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अब कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.

KKR vs CSK: Benched Players

कोलकता नाईट राइडर्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डिकॉक, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, स्पेंसर जॉनसन।

CSK के बेंच पर बैठे खिलाड़ी– आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, माथीसा पथिराना।

KKR vs CSK Match Prediction

कोलकता नाईट राइडर्स की टीम के लिए अब हर मैच काफी अहम हो गया है क्योंकि अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो हर मैच जीतना जरुरी होगा। वहीँ चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गयी है और अब उनका लक्ष्य अगले साल के लिए टीम बनाने को होगा जिसकी तैयारी उन्होंने अभी से कर दी है. उन्होंने नए खिलाड़ियों को मौका देना शुरू कर दिया है और वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है.

आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने अभी तक काफी प्रभावित किया है और अब उन्होंने टी20 क्रिकेट में अबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को भी ले लिया है. उर्विल ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में शतक लगाया था. नए खिलाड़ियों को आजमाने के बाद भी उन्हें जीत नहीं मिल रही है और वो जीत की देहलीज पर आने के बावजूद हार जा रहे है.

लेकिन ये मैच कोलकता में है और वहां पर चेन्नई का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और अगर इस मैच की प्रेडिक्शन की बात करें, तो इस मैच में चेन्नई इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज सकती है. क्योंकि चेन्नई की टीम अब खुलकर खेलेगी क्योंकि वो तो बाहर हो गए है और अब वो दुसरो का काम भी ख़राब चाहेंगे.

मैच विनर- चेन्नई सुपर किंग्स

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: अब तक टीम इंडिया के 9 क्रिकेटरों पर लग चुके रेप का आरोप, लिस्ट में हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!