KKR vs CSK: आईपीएल 2025 में कल ईडन गार्डेंस के मैदान में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर केकेआर जीतती है तो वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। वहीं अगर चेन्नई जीतती है, तो उसकी बची खुची इज्जत बच जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे, ताकि उनकी टीम जीत सकेगा।
ऐसे में अगर आप भी करोड़ो जीतने के लिए आपकी DREAM 11 टीम तैयार कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लीजिए। चूंकि इस आर्टिकल में हमने केकेआर बनाम सीएसके (KKR vs CSK) मैच के सबसे बेहतरीन ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने के साथ ही साथ 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में भी बताया है, जिन्हें आपको भूलकर भी अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाना है।
KKR vs CSK मैच प्रीव्यू
मालूम हो कि केकेआर और सीएसके दोनों के लिए यह मैच काफी इम्पोर्टेन्ट है। इस समय कोलकाता पॉइंट्स टेबल में छठे और चेन्नई दसवें स्थान पर है। केकेआर और अपने अंतिम 5 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है। वहीं चेन्नई को 4 में हार और 1 में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगी।
हालांकि जीतेगी वही टीम जो अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस मैदान पर टॉस भी एक अहम् रोल निभाएगा। चूंकि लास्ट कुछ मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतते आ रही है।
KKR vs CSK मैच पिच रिपोर्ट
बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का यह मैच ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा, जहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में इस मैच में रनों की बारिश देखने मिल सकती है। हालांकि अगर बैटिंग टीम ने शुरुआती समय में अच्छे शॉट्स नहीं खेले तो तेज गेंदबाजों का शिकार भी बन सकते हैं। यहां पर पेसर्स को भी काफी मदद मिलती है। इसके अलावा मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स में दबदबा दिखा सकते हैं।
KKR vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल की दो सबसे कामयाब टीमें कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान केकेआर ने 11 में जबकि सीएसके ने 20 में जीत दर्ज की है। यानी इस समय ओवरऑल रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी है।
ये 5 खिलाड़ी खराब कर देंगे आपकी ड्रीम 11 टीम
केकेआर बनाम सीएसके मैच की ड्रीम 11 टीम में आपको जिन 5 खिलाड़ियों को भूलकर भी नहीं चुनना है उनमें शेख रशीद, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, एमएस धोनी और खलील अहमद का नाम शामिल है। बता दें कि शेख रशीद, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और एमएस धोनी यह चारों इस सीजन अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इस वजह से इन्हें चुनना पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाली बात होगी।
वहीं खलील भी आउट ऑफ़ फॉर्म हैं। वह अंतिम 5 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं। शेख रशीद ने अब तक 5 मैच में 71 रन, वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों में 142, दीपक हुडा ने 6 मैचों में 31 और एमएस धोनी ने 11 मैचों में 163 रन बनाए हैं।
KKR vs CSK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (संभावित)
कोलकाता नाईट राइडर्स की प्लेइंग 11: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।
KKR vs CSK DREAM11 Team
कप्तान: सुनील नरेन
उपकप्तान: रविंद्र जड़ेजा
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस।
ऑल राउंडर्स: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रविंद्र जड़ेजा और सैम कुरेन।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और नूर अहमद।
नोट: यह टीम हमारे एक्सपर्ट्स द्वारा चुनी गई है। अगर आप इसके अनुसार अपनी ड्रीम टीम बना रहे हैं, तो अपने जोखिम पर बनाएं।