Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR vs GT, PITCH REPORT: Kolkata के Eden Gardens की पिच किसे करेगी मदद? बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी होगी मौज

KKR vs GT

KKR vs GT : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग का 39वां मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है. ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होना है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों काफी उत्साहित हैं. एक ओर घरेलू मैदान पर कोलकाता जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं गुजरात टाइटंस अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. कोलकाता को पंजाब के खिलाफ पिछले मुकाबले में शर्मनाक हार मिली थी. वहीं अब अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल कर टीम पॉइंट्स टेबल में बढ़त बनाना चाहेगी.

कैसी होगी कोलकाता की पिच

KKR vs GT

इस मुकाबले में सबसे अहम होगी ईडन गार्डन की पिच. आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में कोलकाता की पिच कैसी रहेगी. अगर कोलकाता के पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी स्वर्ग माना जाता है. इस पिच काफी बाउंस रहती है. जिसके कारण गेंद सीधा बल्ले पर आती है. बाउंड्री भी इस मैदान की बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती जिसके कारण इस पिच पर खूब रन बनते हैं. गेंदबाजों को इस पिच पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

किसका पलड़ा होगा भारी

अगर इस पिच पर पिछले मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले कुल मिलाकर 472 रन बने थे. ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 238 रन बना दिए थे. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 234 रन बनाए थे.

कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले में हार झेली थी. वहीं पिछले मुकाबले को देख कर ये साफ लगता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का ही बोलबाला है. और ये मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होने वाला है. गेंदबाजों के लिए इस पिच पर काफी दिक्कत होने वाली है. इस मुकाबले में 200 से अधिक रन एक इनिंग में बनने वाले हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या कोलकाता को इस मुकाबले में जीत हासिल होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: Josh Inglis नहीं अपनी इस बेवकूफी के चलते रन आउट हुए Nehal Wadhera, तो Kohli ने हार्दिक अंदाज में मनाया जश्न

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!