KKR vs GT, MATCH PREDICTION: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कल 21 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में कौनसी टीम जीत सकती है और इसमें टोटल कितने रन बन सकते हैं।
होम टीम को हो सकता है नुकसान
बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने अंतिम पांच मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। वहीं गुजरात टाइटंस ने सिर्फ एक मैच गंवाया है। इसका मतलब यह है कि इस समय कोलकाता की टीम अच्छे फॉर्म में नहीं है, जिसके चलते उसे गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है। इस टीम ने अपने लास्ट मैच में भी हार का स्वाद चखा था।
लास्ट मैच में मिली थी हार
ज्ञात हो कि कोलकाता नाईट राइडर्स ने 8 अप्रैल को ईडन गार्डन के मैदान पर अपना अंतिम होम मैच खेला था। यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 238 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 234 रन बना सकी थी और चार रनों से मुकाबला गंवा दिया था।
इसके अलावा यह टीम अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच 95 रन पर ऑल आउट होकर आ रही है। यानी कुल मिलाकर कहा जाए तो यह टीम अभी जीत की पटरी से काफी दूर है, जिस वजह से इसका जितना नेक्स्ट टू इंपॉसिबल है।
बनाने होंगे 230 से अधिक रन
ज्ञात हो कि इस मैदान पर जब अंतिम बार कोलकाता नाईट राइडर्स ने कोई मैच खेला था तो उसमें 200 से काफी अधिक रन बने थे। उसे मुकाबले में दोनों टीमों ने आसानी से 230 से ज्यादा रन बना दिए थे। ऐसे में 21 अप्रैल को होने वाले इस मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को 230 से भी ज्यादा रन बनाने की जरूरत है।