KKR vs GT: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 39वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (GT VS KKR) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
गुजरात की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नंबर 6 पर है. इस आर्टिकल में हम कोलकाता और गुजरात के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते है जबकि 2 मैच में हार का समाना करना पड़ा है जिसेक चलते गुजरात की टीम 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. वहीँ कोलकाता की टीम ने इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिनमें 3 मैचों में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है जिसके चलते उनके 6 पॉइंट्स है और वो दूसरे नंबर 6 पर है.
KKR vs GT: Pitch Report

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जायेगा. कोलकाता की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और यहाँ पर बड़े शॉट्स आसानी से लगते है.
ईडन गार्डेंस की इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है जिसके चलते यहाँ पर बड़े स्कोर देखने को मिल जाते है. इस मैदान की साइड बाउंड्री भी बड़ी नहीं है इसलिए उनको पार करना ज्यादा कठिन नहीं होता है.
KKR vs GT: ओस का हो सकता है अफसोस
इसलिए यहाँ पर टीमें चेस करना पसंद करती हैं और ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए और अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जबकि पहली पारी में गेंद थोड़ी रूककर आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात आती है. वहीँ शुरू में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग देखने को मिलती है जिससे वो नयी गेंद पर काफी घातक साबित हो सकते है.
GT vs KKR: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 36 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 28 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि लगभग 66 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस न के बराबर है लेकिन हवा की रफ़्तार भी तेज होने वाली है.
इस मैच में हवा की रफ़्तार 29 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है. इस मैच में ड्यू आने के चांस ज्यादा है क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा उमस रहने वाली है और यहां पर बदल भी नहीं है जिसकी वजह से यहां पर ओस देखने को मिल सकती है और इसका अफसोस गेंदबाजों को रन डिफेंड करते हुए देखने को मिल सकता है।
GT vs KKR: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
कोलकता नाईट राइडर्स का स्क्वॉड-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड 2025-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, कगिसो रबाडा, दासुन शनाका
सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है गुजरात
गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मुकाबले में जीत का समाना करना पड़ा है. जिसके चलते अब वो इस मैच में ज्यादा बदलाव करते हुए भी नहीं दिख सकते है. ये मुकाबला कोलकाता में हो रहा है, जो कि हाइ स्कोरिंग ग्राउंड है. इसलिए टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है. वो अपना पिछला मुकाबला आसानी से जीतकर आ रही है जिससे उनके हौसले बुलंद होंगे इसलिए वो इस मुकाबले में बिना किसी बदलवा के उतर सकते है।
पिछले मैच में पिच को देखते हुए वाशिंगटन को टीम में जगह दी गयी थी लेकिन इस बार घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है. गुजरात की टीम ने इस बार होम ग्राउंड में क़ाफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो वैसे प्रदर्शन को बरक़रार रखना चाहेगी.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉश बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा।
बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव
कोलकता की टीम अपने पिछले मैच को भूलना चाहेगी। वो पिछले मुकाबले में 111 रनों का पीछा नहीं कर पाई थी और आईपीएल की सबसे कम रनों का पीछा न करने वाली टीम बन गई थी। उनकी टीम में कोई बदलाव की सम्भावना कम है। भले ही वो पिछला मैच हारकर आ रहे हो लेकिन उनका कॉम्बिनेशन बिल्कुल सेट है जिसके साथ वो छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे लेकिन वो बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते है।
कोलकता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
GT vs DC- मैच प्रेडिक्शन
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की हालिया फॉर्म काफी अच्छी है. गुजरात ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन ये मैच उन्हीं के घर में खेला जायेगा और वहां पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन जिस तरह की फॉर्म में गुजरात की टीम है उसको देखते हुए उनके इस मैच में जीतने के चांस है. क्योंकि गुजरात की टीम काफी संतुलित दिख रही है और वो अपने घर तथा बाहर अच्छा खेलती है, इसलिए उनके जीतने के चांस है.
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.