Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR vs LSG: शाहरुख़ खान के चहेतों को नज़र अंदाज़ करना रहाणे को पड़ा भारी, इन 3 गलतियों के चलते मिली हार

KKR vs LSG: Ignoring Shahrukh Khan's fans cost Rahane dearly, these 3 mistakes led to defeat

KKR vs LSG: कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ ने जीत लिया है। लखनऊ की सीजन की तीसरी जीत है। वहीं केकेआर को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में कोलकाता की हार के कारण क्या रहे।

KKR vs LSG मैच में केकेआर को मिली एक और हार

Kolkata Knight Riders

बता दें कि केकेआर और एलएसजी का यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा था। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 238-3 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 234-7 रन ही बना सकी और 4 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच में केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 61 रन बनाए हैं। वहीं लखनऊ के टॉप रन स्कोरर निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 87 रनों की पारी खेली।

1. शुरुआती समय में विकेट नहीं ले सकी केकेआर की टीम

कोलकाता नाईट राइडर्स के हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम के गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी रही। केकेआर ने लखनऊ का पहला विकेट 11वें ओवर में जाकर लिया। जब यह टीम 99 रन बना चुकी थी। इसके बाद इस टीम ने अगला विकेट 16वें ओवर में लिया। उस समय यह टीम 170 के स्कोर पर थी। इस मैच में कुल मिलाकर केकेआर की टीम सिर्फ तीन विकेट ही ले सकी।

2. कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सकी कोलकाता की टीम

बता दें कि इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और लगातार विकेट गंवाते रही। इस टीम ने अपना पहला विकेट 37 और दूसरा विकेट 91 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद 160 से 180 के बीच इस टीम ने 4 विकेट गंवा दिया, जिस वजह से टीम पर प्रेशर बन गया और टीम मुकाबला गंवा बैठी।

3. रिंकू-रसेल जैसे पावर हिटर्स को लेट भेजा

इस मैच में कोलकाता की हार का एक सबसे बड़ा कारण आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे पावर हिटर का बैटिंग क्रम में काफी नीचे आना रहा। बता दें कि इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने रसेल को सातवें नंबर पर जबकि रिंकू को आठवें नंबर पर भेजा। उन्होंने रसेल और रिंकू से पहले रमनदीप (1) और अंगकृष रघुवंशी (5) को भेजा। अगर रसेल और रिंकू में से कोई ऊपर आया होता तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और होता। बताते चलें कि इस मैच में रसेल ने 7 और रिंकू ने 15 गेंदों में 38 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG मैच में तो अजूबा हो गया, सुनील नरेन ने खुद लिया अपना विकेट, चौंका देगा आपको ये वीडियो

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!