KKR vs PBKS, MATCH PREDICTION HINDI: आईपीएल 2025 में कल, 26 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में होगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में कौन सी टीम जीत सकती है और कौन कितने रन बना सकता है।
KKR vs PBKS वेदर रिपोर्ट
26 अप्रैल के दिन ईडन गार्डन के वेदर की बात करें तो यह काफी गर्म रहने वाला है। शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस। वहीं मिनिमम 29 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। हवा की रफ्तार यहां पर 19 से 21 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं ह्यूमिडिटी की बात करें तो यह 62% से 75% रहने वाला है।
तापमान – 36/29 C
मौसम पूर्वानुमान – साफ रहेगा
हुमिडीटी – 75-62%
बारिश अनुमान- नहीं होगी
KKR vs PBKS Pitch Report
मालूम हो कि कोलकाता नाईट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार रहा है। यहां पर बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलता है, जिस वजह से इस मैच मैदान पर अधिक रन बनते हैं। इसके अलावा इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी सी मदद मौजूद रहती है।
एवरेज स्कोर- 164.38
चेस करते हुए जीतने के चांस- 57.73 प्रतिशत
पिच – बल्लेबाजी के लिए मददगार
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त – पेसर्स के लिए
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय और मोइन अली।
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे और नेहल वढेरा।
KKR vs PBKS Head To Head Record
KKR PBKS
34 Matches 34
21 Won 13
13 Lost 21
0 NR 0
KKR vs PBKS: पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 50-60 रन (कोलकाता के लिए)
60-70 रन (पंजाब के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 85-90 (कोलकाता का स्कोर)
90-95 (पंजाब के लिए)
(10-16) ओवर = 140-155 (कोलकाता का स्कोर)
150-160 (पंजाब के लिए)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 190-200 (कोलकाता पहले खेलेगी)
210 – 220 (पंजाब पहले खेलेगी)
कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा, मनीष पांडे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बरार, सूर्यांश शेडगे।
KKR vs PBKS: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- अजिंक्य रहाणे
30 Plus Runs- श्रेयस अय्यर
30 Plus Runs- वेंकटेश अय्यर
Below 30 Runs- प्रभसिमरन सिंह
Below 30 Runs- रमनदीप सिंह
Below 30 Runs- जोश इंग्लिस
RCB VS RR: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- मार्को जानसेन
2 या 2 Plus Wicket- वरुण चक्रवर्ती
2 या 2 Plus Wicket- युजवेंद्र चहल
Below 2 Wicket- मोइन अली
Below 2 Wicket- जेवियर बार्टलेट
Below 2 Wicket- हर्षित राणा
KKR vs PBKS: इंजरी अपडेट
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के इस समय सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। कोई भी खिलाड़ी अभी मिड सीजन इंजर्ड होकर बाहर नहीं हुआ है। हालांकि पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इंजर्ड होने की वजह से आईपीएल 2025 के बाकि के बचे मैचों में शायद ही खेलते नजर आएंगे।
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
क्विण्टन डी कॉक, लवनिथ सिसौदिया, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, एनरिच नॉर्टे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।
हरनूर सिंह, पायला अविनाश, विष्णु विनोद, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुशीर खान, प्रवीण दुबे, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन।
KKR vs PBKS: मैच प्रेडिक्शन
मालूम हो कि आईपीएल 2025 में अब तक पंजाब किंग्स की टीम ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पांच में जीत मिली है और सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर को आठ में से पांच मैचों में हार मिली है। कोलकाता की टीम लगातार दो मैच हार कर रही है। जबकि पंजाब को अपना अंतिम मैच हारना पड़ा है।
कोलकाता की टीम को अपनी अंतिम हार अपने होम ग्राउंड पर मिली है। इस सीजन यह टीम अपने होम ग्राउंड पर कई मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में इस मैच में भी इसके जितने के आसार काफी कम लग रहे हैं। यानी इस वाले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अजिंक्य रहाणे की टीम को मात दे सकती है।
KKR vs PBKS Winner
पंजाब किंग्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम जीत दर्ज कर सकती है। ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 CSK vs SRH LIVE SCORE, 43rd MATCH: आयुष म्हात्रे ने जमाया रंग, हैदराबाद गेंदबाजों के लिए बने आफत