Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR vs PBKS PITCH REPORT HINDI: कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच किसे करेगी मदद? बल्लेबाज या गेंदबाज़ किसका होगा बोलबाला

KKR vs PBKS PITCH REPORT HINDI

KKR vs PBKS PITCH REPORT HINDI: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का 44वां मुक़ाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला जाना है. कोलकाता और पंजाब की टीम के बीच ये मुकाबला कोलकाता के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा, ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा ऐसे में इस मुकाबले में पिच काफी अहम रोल निभाती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं की आखिर कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मुकाबले में कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच. इसके साथ ही किसे इस पिच पर मिलने वाली है मदद आइए आपको बताते हैं.

KKR vs PBKS PITCH REPORT HINDI

KKR vs PBKS

कोलकाता और पंजाब के बीच मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला है. एक ओर जहां कोलकाता ने अपने कई मुकाबले गवां दिए हैं वहीं पंजाब भी प्रदर्शन में थोड़ा छिटकती हुई नजर या रही है. दोनों ही टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. वहीं अगर पिच की बात करे तो कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होने वाली है. कोलकाता की पिच पर बाउन्स अच्छा मिलता है जिसके कारण बल्लेबाजों को इसमें फायेदा पहुंचेगा.

गेंदबाजों के लिए पिच पर क्या?

वहीं अगर बात गेंदबाजों की करे तो इस पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को कुछ खास नहीं मिलने वाला है. गेंदबाजों को इस मुकाबले की शुरूआत में सफलता मिलना मुश्किल है. वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा इस पिच पर स्पिननर्स हावी होते जाएंगे. स्पिननर्स के लिए ये पिच बाद में स्वर्ग हो जाती है.

ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो रनों का पीछा करना ज्यादा पसंद करेगी. इस पिच पर आईपीएल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 42 प्रतिशत टीम ने ही जीत दर्ज की है. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 प्रतिशत टीम को जीत मिली है. गौरतलब हो की ये मुक़ाबला काफी हाई स्कोरिंग होने वाला है.

STATS – T20

Total matches 13
Matches won batting first 5
Matches won bowling first 8
Average 1st Inns scores 153
Average 2nd Inns scores 137
Highest total recorded 201/5 (20 Ov) by PAK vs BAN
Lowest total recorded 70/10 (15.4 Ov) by BAN vs NZ
Highest score chased 162/4 (18.5 Ov) by IND vs WI
Lowest score defended 186/5 (20 Ov) by IND vs WI

ये भी पढ़ें : BCCI अधिकारी के बयान ने तोड़े करोड़ों हिन्दुस्तानियों के दिल बोला ‘हमने तो पाकिस्तान के साथ ना खेलने को लेकर कोई पत्र नहीं लिखा….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!