KKR vs RR LIVE BLOG: इडेन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 53rd MATCH खेला गया जहाँ साँस रोक देने वाले मैच में रहाणे के टीम की जीत हुई। कोलकाता ने आखिर गेंद पर मात्र 1 रन से जीत हासिल की।
क्या कमाल का मैच था! इस जीत से कोलकाता को फायदा हुआ है। पॉइंट्स टेबल में इस टीम के 11 अंक हो गए हैं जबकि राजस्थान तो पहले से ही प्लेऑफ से बाहर है।
बता
दें कि इस मैच (KKR vs RR LIVE BLOG) में कोलकाता ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए जबकि इसके जवाब में राजस्थान 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई।
KKR vs RR LIVE BLOG
KKR vs RR LIVE BLOG: आर्चर-दुबे ने बनाया था माहौल
18.4 में रसल को आर्चर ने चौका जड़ा, तो लगा कि मामला बन गया और फिर आखिरी ओवर में दुबे ने अरोड़ा को 19.3 पर छक्का, 19.4 में चौका और इस वक़्त 2 गेंदों में 9 रन चाहिए थे। फिर 19.5 में दुबे ने छक्का जड़ दिया। फिर 3 रन की दरकार थी। वहीं, 19.6 में दुबे रन आउट हो गए और मैच कोलकाता ने मात्र 1 रन से जीत लिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: बड़ा विकेट पराग का
17.4: बड़ा विकेट और कोलकाता को मिली राहत! कप्तान रियान पराग का शानदार अर्धशतक भले ही शतक में न बदला, लेकिन उनकी पारी काबिल-ए-तारीफ रही। स्लोअर गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर, पराग ने फ्लैट-बैट से लॉन्ग-ऑन की ओर खेला, लेकिन ऊँचाई नहीं मिली। अरोड़ा ने बिना गलती के कैच लपक लिया। 95 रन पर आउट
KKR vs RR LIVE BLOG: हेटमायर का विकेट गिरा
15.5: बड़ी साझेदारी का अंत और ज़ोरदार जश्न राणा का! बैक ऑफ लेंथ पर गेंद, हेटमायर ने इसे मिड-विकेट की दिशा में खेला लेकिन गेंद हवा में ज्यादा ऊपर चली गई। नरेन ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: दमदार चौका
15.1: धीमी गति से बैक ऑफ लेंथ, ऑफ स्टंप के बाहर, पराग ने आगे बढ़कर जोरदार कट मारा। रिंकू ने स्वीपर कवर से शानदार डाइव लगाई, गेंद शरीर से टकराई लेकिन रोक नहीं पाए। चार रन राजस्थान के खाते में।
KKR vs RR LIVE BLOG: हेटमायर भी पार्टी में शामिल!
14.3: 98.6 किमी/घं की फुल लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर, Hetmyer थोड़ा झुके, पूरी ताकत से स्लॉग स्वीप खेला और गेंद सीधा गई डीप मिडविकेट के पार छक्के के लिए।
KKR vs RR LIVE BLOG: जहाँ खत्म वहीँ से शुरू
13.2: पिछले ओवर में 5 छक्के और यहाँ फिर छठा छक्का। फुल लेंथ, ऑफ पर टॉस्ड अप बॉल, और रियान पराग ने रुख बदला, रिवर्स स्टांस में आकर बल्ला घुमाया और गेंद को भेज दिया डीप बैकवर्ड पॉइंट के पार छक्के के लिए! चक्रवर्ती पर गज़ब प्रहार
KKR vs RR LIVE BLOG: 5 गेंदें-5 छक्के
रियान पराग ने तो गज़ब मोइन अली की पिटाई की। 12.2, 12.3, 12.4, 12.5, 12.6 (वाइड), 12.6 पर छक्का। मतलब 5 गेंदें जिसमें से एक वाइड और सभी पर छक्का। क्या गज़ब बैटिंग की रियान पराग ने और मोईन अली को तो गज़ब कूटा। इस ओवर से 32 रन आए हैं।
KKR vs RR LIVE BLOG: पराग पावर
11.2 में वैभव अरोड़ा की गेंद पर रियान पराग का पावर देखने को मिला। उन्होंने शानदार चौका बटोरा और इसकी अगली गेंद पर भी वही नतीजा निकला। बैक टू बैक बाउंड्री मिली।
KKR vs RR LIVE BLOG: हेटमायर का करारा प्रहार
10.1: नरेन को बाहर ऑफ पर मिली ज़रा सी छूट और हेटमायर ने किया करारा प्रहार! गेंद बिलकुल हिटिंग आर्क में, हेटमायर ने कोई कसर नहीं छोड़ी, सीधा बल्ला घुमाया और चौका निकाल दिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: चल गया चक्रव्रती का चक्र
7.1 में रियान पराग ने वरुण चक्रवर्ती को चौका जमा दिया लेकिन इसके बाद चला चक्रवर्ती का चक्र। 7.3 में वरुण ने पहले जुरेल को चलता किया और फिर 7.5 हसारंगा को बोल्ड कर दिया और राजस्थान को मुसीबत में डाल दिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: जायसवाल का विकेट
6.6: मोईन अली की फिरकी ने बिगाड़ा खेल! राउंड द विकेट से गेंद को मिडल की ओर शानदार ड्रिफ्ट, जायसवाल ने लगाया बड़ा स्ट्राइड और खेलने चले थे डाउनटाउन शॉट, लेकिन बल्ले का निचला किनारा लगा। लॉन्ग-ऑन से रिंकू सिंह ने लगाई तेज़ दौड़, नीचा झुककर पकड़ा शानदार कैच, 34 रन बनाकर आउट
KKR vs RR LIVE BLOG: जायसवाल ने जमाया रंग
पराग के बाद जायसवाल ने रंग जमाया। 4.2 और 4.3 में वरुण चक्रवर्ती को चौका जड़ा और इसके बाद अगले ओवर में राणा की गेंद पर पर आतिशी प्रहार किया। 5.2, 5.3 और 5.4 गेंद को चौके के लिए भेजा।
KKR vs RR LIVE BLOG: कप्तान पराग का कड़क प्रहार
रियान पराग ने इस बार हर्षित राणा को आड़े हाथ लिया। 3.2 में चौका जड़ा। 3.3 में दमदार छक्का, तो 3.5 में चौका बटोरा और इसी के साथ इस ओवर से 15 रन आएं।
KKR vs RR LIVE BLOG: जायसवाल का छक्का
2.6: वैभव अरोड़ा ने फुल डिलीवरी डाली ऑफ स्टंप के बाहर, लेकिन जाइसवाल ने इसे बना दिया अपना शिकार! दमदार फ्रंट फुट स्ट्राइड और गेंद उड़ती हुई सीधी लॉन्ग-ऑफ के ऊपर छक्के के लिए! ओवर का शानदार अंत जाइसवाल के बल्ले से, कुल 13 रन आए
KKR vs RR LIVE BLOG: पराग का छक्का
2.2: वैभव अरोड़ा की लाइन चूकी, और रियान पराग ने दिया करारा जवाब! पैड्स पर आई फुल लेंथ गेंद, और कप्तान पराग ने बड़ी ही स्टाइल में किया फ्लिक, सीधा फाइन लेग के ऊपर, हवा में तैरती हुई और यहाँ छक्का मिला
KKR vs RR LIVE BLOG: वैभव के बाद कुणाल का विकेट गिरा
1.4 में मोइन अली की गेंद पर एलबीडबल्यू अपील हुई थी जहाँ अंपायर ने नॉट आउट दिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे अंपायर्स कॉल करार दिया लेकिन कहते हैं कि ख़राब किस्मत आपको ले डूबती है। वही हुआ, इसकी अगली गेंद पर कुणाल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। रसल ने उनका कैच पकड़ा और डेब्यू मैच में 0 पर आउट हुए।
KKR vs RR LIVE BLOG: चौका जड़ा और वैभव का शिकार हुए वैभव
0.3 में वैभव अरोड़ा की गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने चौका जमाया लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वैभव ने वैभव को चलता किया। सूर्यवंशी क विकेट अरोड़ा के नाम। मात्र 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
KKR vs RR LIVE BLOG: आखिरी ओवर में रिंकू का तूफ़ान
19.3 में आकाश को रिंकू ने चौका जड़ा। फिर 19.4 और 19.5 में छक्क जड़ा और कोलकाता के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। इस टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
KKR vs RR LIVE BLOG: रघुवंशी आउट फिर भी जारी रहा रसल का तूफ़ान
18.1 में रघुवंशी जोफ्रा का शिकार बने। 44 रन पर आउट हुए लेकिन रसल का तूफ़ान जारी रहा। 18.4 में छक्का, तो 18.5 में चौका बटोर लिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: रघुवंशी के बाद रसल का तूफ़ान
17.2 में रघुवंशी ने तीक्ष्णा को दमदार चौका जमाया और इसके बाद रसल ने मोर्चा संभाल लिया। 17.4, 17.5 और 17.6 इन तीनों ही गेंदों में छक्का जड़ा और इस ओवर से आ गए 23 रन।
KKR vs RR LIVE BLOG: रसल ने जमाया रंग
16.2 में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रसल ने छक्का जड़ा, जबकि इसकी अगली ही गेंद पर चौका बटोर लिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: रसल-मसल का तूफ़ान
आकाश मधवाल की तो पिटाई हो गई। 15.3 में बल्ले और गेंद का कनेक्शन हुआ और सीधा 4 रन मिला। फिर 15.4 में रसल ने छक्का बटोरा और इसकी अगली गेंद पर चौका मिला। क्या कमाल की बल्लेबाजी। रसल की बैटिंग की यही खासियत है
KKR vs RR LIVE BLOG: गज़ब शॉट खेले रघुवंशी
14.4: हसरंगा की टॉस्ड अप गेंद, लेकिन अंग्कृष रघुवंशी ने तोड़ दी बंधनों की ज़ंजीर! गेंद बल्लेबाज़ के सामने डिप हुई, लेकिन अंग्कृष ने कोई मौका नहीं छोड़ा, सीधा बल्ला लाकर नॉन-स्ट्राइकर के पास से गेंद को रॉकेट की तरह भेजा बाउंड्री की ओर! चार रन और स्कोर में शानदार इजाफा
KKR vs RR LIVE BLOG: रहाणे का विकेट
12.4: रियान पराग का जादू चला, और रहाणे की पारी का हुआ अंत! राउंड-आर्म डिलीवरी, गेंद रही नीची और तेजी से निकल गई, रहाणे ने खेला स्वीप, लेकिन लगा बस हल्का सा किनारा। 30 रन बनाकर आउट रहाणे
KKR vs RR LIVE BLOG: अब हसारंगा की बारी
11.5: हसरंगा की ज़रा सी छोटी गेंद और अंग्कृष ने कर दिया उसका पूरा इस्तेमाल! झट से पीछे हटे, बैकफुट पर जाकर जोरदार पुल, गेंद गई सीधी उस गैप में जहाँ फील्डर नहीं, सिर्फ़ बाउंड्री लाइन थी! चौका मिला
KKR vs RR LIVE BLOG: रघुवंशी ने रियान को भी नहीं छोड़ा
10.4: रियान पराग की फ्लैट और बाहर जाती गेंद, और अंग्कृष ने नहीं छोड़ा मौका! मिली थोड़ी सी चौड़ाई, और उसी पर जमकर जड़ा थप्पड़, स्क्वायर के आगे गेंद हवा से बातें करती गई, डीप में स्वीपर सिर्फ़ देखते रह गए!
KKR vs RR LIVE BLOG: रघुवंशी का प्रहार
9.5: हसरंगा की फ्लाइटेड गेंद और अंग्कृष ने खेला बेहतरीन स्वीप! गेंद गई डीप स्क्वायर लेग की ओर, युधवीर भागे बाईं ओर लेकिन फील्डिंग में किया जबरदस्त गड़बड़झाला, गेंद फिसल गई हाथ से और चौका तय!
KKR vs RR LIVE BLOG: गुरबाज का विकेट
7.3: तीक्षणा ने तोड़ दी ये खतरनाक साझेदारी! गुरबाज़ ने फुलर गेंद को बाहर से उठाकर खेला वही स्लॉग स्वीप, लेकिन इस बार टाइमिंग तो थी पर प्लेसमेंट नहीं, डीप मिडविकेट पर हवा में सीधा हेटमायर के पास और उन्होंने कैच लपक लिया बिजली की तरह! 35 रन बनाकर आउट।
KKR vs RR LIVE BLOG: हसारंगा की पिटाई
गुरबाज ने हसारंगा को आड़े हाथ लिया और 6.1 में दमदार चौका जमाया। वहीं, 6.4 में भी गुरबाज नहीं रुके और आसानी से चौका अपने नाम किया।
KKR vs RR LIVE BLOG: मढ़वाल पर भारी पड़े रहाणे
5.5 में आकाश मढ़वाल को रहाणे ने कड़क शॉट जड़ा और छक्का बटोरा जबकि इसकी अगली गेंद पर रहाणे को चौका मिला। क्या गज़ब की बैटिंग
KKR vs RR LIVE BLOG: अब गुरबाज ने जड़ा छक्का
4.4: तीक्षणा की गेंद और गुरबाज़ ने लगाया बड़ा शॉट, लेकिन मिड नहीं हुआ! क्रॉस होकर बैठे, स्लॉग स्वीप खेला, बल्ले का किनारा लगा पर टॉप-एज ने भी दिया पूरा साथ, गेंद उड़ती हुई गई फाइन लेग के पार छक्के के लिए!
KKR vs RR LIVE BLOG:रहाणे-गुरबाज की मिली भगत
3.2 और 3.4 में युद्धवीर को गुरबाज ने चौका जमाया जबकि 3.6 में रहाणे ने अपने हाथ खोले और एक दमदार छक्का जमा दिया।
KKR vs RR LIVE BLOG: छक्का और आउट
1.5 युद्धवीर सिंह को छक्का जड़ने के बाद नरेन की आतिशबाजी समाप्त हो गई। तीखी यॉर्कर पर वो क्लीन बोल्ड हुए। बल्ले से निकले सिर्फ 11 रन।
KKR vs RR LIVE BLOG: पहला चौका नरेन के बल्ले से
1.4: युधवीर सिंह की गेंद लेकिन लाइन गड़बड़ा गई! लेग स्टंप की ओर भटकी गेंद को नरेन ने कोई मौका नहीं दिया — फ्लिक किया शानदार अंदाज़ में और गेंद उड़ती हुई गई आर्चर के ऊपर से चौके के लिए!
KKR vs RR LIVE BLOG: राजस्थान की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा
KKR vs RR LIVE BLOG: कोलकाता की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया
KKR vs RR LIVE BLOG: कोलकाता की पहले बैटिंग
सिक्का उछला, तो रहाणे के पक्ष में गिरा और उन्होंने तुरंत ही बल्लेबाजी का फैसला किया। कोलकाता में रमनदीप की जगह मोइन अली की वापसी हुई है। वहीं, रियान पराग टॉस हारकर खुश हैं। राजस्थान में 3 बदलाव हुए हैं। नितीश राणा को चोट लगी है, वह बाहर हुए हैं। कुमार कार्तिकेय की जगह हसरंगा की वापसी हुई है। कुणाल राठौर और युधवीर को शामिल किया गया है।