KKR vs RR MATCH HIGHLIGHTS: आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के रूप में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने इस मुकाबले में 206 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत तो खराब रही लेकिन कप्तान रियान पराग ने हेटमयर
के साथ मिलकर मोर्चे को संभाला था मगर ये जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को कोलकाता के हाथों 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
KKR vs RR MATCH HIGHLIGHTS: कोलकाता ने बनाए 206 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम को पहला झटका बहुत जल्द ही लग गया था लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 206 तक पहुंचाया। इस मुकाबले में कोलकाता की तरफ से विकेटकीपर गुरबाज ने 35 तो वहीं कप्तान रहाणे ने 30 रन बनाए और आखिरी के ओवर में ऑलराउंडर आन्द्रे रसल ने 25 गेदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में कुल 4 विकेट खोए थे।
KKR vs RR MATCH HIGHLIGHTS: राजस्थान ने एक बार फिर किया चोक

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को 207 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
हालांकि आखिरी के कुछ ओवरों में कप्तान रियान पराग ने शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। लेकिन हेटमयर के आउट होने के बाद पराग भी जल्द आउट हो गए और इसके आने वाले बल्लेबाजों ने कुछ खास खेल नहीं दिखाया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए।
रियान पराग की आतिशी पारी गई बेकार
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने आतिशी पारी खेली और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की कुटाई की। इन्होंने मोइन अली के एक ओवर में 5 छक्के लगातार लगाए और इसके बाद जब ये अगले ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए तब भी इन्होंने पहली ही गेंद में छक्का लगाया और ऐसे में 6 गेदों में 6 छक्के लगाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें – Sri Lanka Women vs India Women: श्रीलंका से हारी भारत की महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली की बहन बनी हार की विलेन