IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 की नीलामी हो चुकी है और इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश की गई है। नीलामी में सभी टीम मैनेजमेंट के द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई है। IPL 2025 की नीलामी में गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा भी खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश की गई।

इन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी को तो केकेआर की मैनेजमेंट के द्वारा IPL 2025 की नीलामी में इतने पैसे दिए गए जितना कोई समर्थक सोच नहीं सकता है। इस नीलामी में मैनेजमेंट के द्वारा एक खिलाड़ी के ऊपर 23.75 करोड़ की बोली लगाई गई थी और अब बुरी खबर आई है कि, ये खिलाड़ी अब इंजर्ड हो गया है।

IPL 2025 के पहले ये खिलाड़ी हुआ इंजर्ड

Venkatesh Iyer

IPL 2025 की नीलामी में कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा 23.75 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। वेंकटेश इस समय रणजी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए ये इंजर्ड हो गए थे। दरअसल बात यह है कि, 23 जनवरी के दिन जब से बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो महज 3 ही गेदों के बाद इनका टखना मुड़ गया और ये लंगड़ाते हुए बाहर चले गए। हालांकि कुछ समय के बाद ये दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए थे। अभी इनकी इंजरी को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।

कप्तानी के दावेदार हैं वेंकटेश अय्यर

IPL 2025 की नीलामी के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था और नीलामी में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए थे। इस समय मैनेजमेंट के पास वेंकटेश अय्यर के अतिरिक्त अन्य कोई भी खिलाड़ी योग्य उम्मीदवार के तौर पर नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, IPL 2025 में ये कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हो सकते हैं।

इस प्रकार के हैं आईपीएल में आकड़े

अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 51 मैचों की 49 पारियों में 31.57 की औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 ODI के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, करुण नायर-ईशान किशन की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...