KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. जिस कारण से अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम आने वाले दिनों में न केवल कप्तान बल्कि उप- कप्तान के नाम का भी ऐलान कर सकती है.
अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के आईपीएल 2025 के सीजन के लिए कप्तानी और उप- कप्तानी की जिम्मेदारी इन दो दिग्गज को प्रदान कर सकती है.
रिंकू सिंह बन सकते है KKR के कप्तान
आईपीएल 2018 के सीजन से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हाल ही में फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ के रिटेन किया है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा हैं कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के जाने के बाद अब कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान के तौर पर रिंकू सिंह को जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है. अगर ऐसा होता है रिंकू सिंह कोलकाता नाईट राइडर्स के नए कप्तान बन सकते है.
अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है टीम इंडिया की उप- कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) में कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम मैनेजमेंट फ्रेंचाइजी में उप- कप्तान के तौर पर नियुक्त करने पर भी विचार कर सकती है.
IPL 2025 सीजन के लिए KKR की टीम स्क्वॉड
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, केएल राहुल बाहर ऋषभ पंत को मौका