KKR
KKR

IPL 2024 ग्रुप स्टेज के आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है और अब जल्द ही प्लेऑग के मुकाबले खेले जाएंगे। IPL 2024 की मौजूदा पॉइंट टेबल में KKR की टीम 19 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और इस टीम से आसानी के साथ प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई भी कर लिया है। KKR की टीम के साथ ही RR, SRH और RCB की टीम ने भी प्लेऑफ़ 2024 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल के अनुसार, प्लेऑफ़ का पहला मुकाबला KKR और RR के दरमियान खेला जा सकता है।

इस मुकाबले के लिए KKR के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी खास प्लानिंग कर ली है और कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, इस मैच की प्लेइंग 11 में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

KKR की प्लेइंग 11 में गुरबाज, चमीरा और मनीष पांडे को मिल सकता है मौका

Manish Pandey

चूंकि KKR की टीम ने प्लेऑफ़ के लिए पहले ही क्वालिफ़ाई कर लिया है और यह टीम टेबल टॉपर है इसी वजह से इस टीम का मुकाबला 21 मई के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे और दुश्मंथा चमीरा जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

KKR की मैनेजमेंट IPL 2024 के पहले प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 से मिचेल स्टार्क और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने का विचार कर सकती है। इसके साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट नेशनल ड्यूटी के लिए पहले ही टीम को छोड़कर इंग्लैंड लौट चुके हैं इसी वजह से उनकी जगह पर प्लेइंग 11 में अफगनिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी मौका दिया जा सकता है।

पहले प्लेऑफ के लिए KKR की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुश्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रमनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा के बीच मैनेजमेंट बदलाव कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – ‘उससे खतरनाक दुनिया में कोई नहीं…’ रोहित-कोहली को नहीं बल्कि केएल राहुल ने इस बल्लेबाज को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...