Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…… KKR के वेंकटेश अय्यर ने मचाया कोहराम, टी20 में खेली 61 गेंदों पर 225 रन की ऐतिहासिक पारी

Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer: कोलकाता नाईट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक बार फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चाओं में हैं।

उन्होंने हाल ही में एक टी20 मैच में धमाल मचा दिया है। अय्यर ने टी20 मैच में रनों और छक्को का अंबार लगाते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 61 गेंदों में 225 रनों की पारी खेली।

केवल छक्कों से बनाए 156 रन

Venkatesh Iyer

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल में धमाल मचाते नजर आते ही थे लेकिन अब उनके बल्ले ने वैसा ही कमाल इंदौर में खेले गए एक टी20 मैच में दिखाया है।

उन्होंने इंदौर के एक लोकल ए ग्रेड क्रिकेट क्लब टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में MYCC बनाम स्वामी विवेकानंद क्रिकेट अकादमी में 26 छक्के जड़े। उन्होंने केवल छक्कों से ही 156 रन बनाए। बता दें अय्यर ने इस मैच में 61 गेंदों का सामने करते हुए 225 रनों की तूफानी पारी खेली।

अय्यर का हालिया प्रदर्शन

बता दें वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अभी हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते नजर आए थे। 23 जनवरी को खेले गए मध्य प्रदेश और केलर के बीच मैच में अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आए। अय्यर ने इस मैच की पहली पारी में 42 रनाकर आउट हो गए। मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 80 रनों की नाबाद पारी खेली।

Venkatesh Iyer का क्रिकेट करियर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 वनडे और 9 टी20 मुकाबले शामिल हैं। जिसमें अय्यर ने वनडे में 24 रन और टी20 में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टी20 में विकेट भी लिए हैं।

अय्यर आखिरी बार साल 2022 में भारत  के लिए खेलते नजर आए थे। इसके अलावा अय्यर ने आईपीएल में केकेआर के लिए 51 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.57 की औसत से 1326 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे गंभीर-रोहित, जबर्दस्त टैलेंट होने के बावजूद नहीं दे रहे प्लेइंग-XI में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!