Posted inक्रिकेट न्यूज़

खराब प्रदर्शन के बीच KKR के दिग्गज से छीनी कप्तानी, नए कैप्टन का भी हुआ अधिकारिक ऐलान

KKR

देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. आईपीएल के महासंग्राम के बीच ही एक खिलाड़ी को कप्तानी से हटा दिया गया. ये खिलाड़ी कोलकाता (KKR) की टीम का धांसू खिलाड़ी माना जाता है. कोलकाता की टीम ने इस खिलाड़ी को करोड़ों रुपए में खरीदा है. लेकिन अब अचानक इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. आइए जानते हैं कि आखिर किसे कप्तानी से हटाया गया और क्या है इस खिलाड़ी से कप्तानी छिनने की बड़ी वजह.

कप्तानी से किसे हटाया गया?

KKR

जिस खिलाड़ी को कप्तानी से हटाया गया वो वेस्ट इंडीज के धांसू खिलाड़ी हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं. रोवमेन पॉवेल की. वेस्ट इंडीज की टीम ने अचानक बड़ा फैसला लेते हुए पॉवेल को टी20 की कप्तानी से हटा दिया है. टीम के इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया है.

इस खिलाड़ी को दी गई जिम्मेदारी

पॉवेल को कप्तानी से हटा कर वेस्ट इंडीज ने शाई होप को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है. वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सेमी ने इस बात की पैरवी करी की पॉवेल की जगह होप को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाए. बता दें पॉवेल का बतौर कप्तान कुछ खास करियर नहीं रहा है. पॉवेल के कप्तानी में टीम ने 37 मुकाबले खेले इसमें टीम को बस 19 में जीत हासिल हुई है. लेकिन अब पॉवेल टीम की कमान नहीं संभालेंगे. उनकी जगह होप टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे.

कैसा है पॉवेल का करियर?

इस वक्त पॉवेल कोलकाता की टीम का हिस्सा है. इस मेगा ऑक्शन में कोलकाता की टीम ने पॉवेल को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. पॉवेल ने अबतक कुल 271 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उन्होंने 24.65 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4833 रन बनाए हैं. पॉवेल का स्ट्राइक रेट 138.12 का रहा है. उनके नाम एक शतक और 19 अर्धशतक मौजूद है. उनका सर्वाधिक स्कोर 107 है. पॉवेल ने अपने बल्ले से 292 चौके और 319 छक्के जड़े हैं.

अब देखने वाली बात होगी कि वेस्ट इंडीज की टीम होप की अगुवाई में कैसा प्रदर्शन करती है. क्या टीम एक बार फिर मजबूत स्थिति में आ पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें : बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, IPL 2025 में नहीं खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को भी मिल गई जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!