टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को अगले साल इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है।
अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा रहा था। जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी इंग्लैंड टी20 सीरीज में हो सकती है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का भी नाम शामिल है और उनके अलावा 3 और सीनियर प्लयेरों की वपसी हो सकती है।
KL Rahul की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिल सकता है। राहुल टी20 फॉर्मेट से साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।
राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह मौका मिल सकता है। जो की श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ शतक लगा चुकें हैं।
अय्यर, भुवनेश्वर और शमी की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। क्योंकि, साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके चलते बीसीसीआई इन अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अय्यर, शमी और भुवनेश्वर काफी लंबे समय से टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का कार्यक्रम
22-जनवरी- पहला टी20I, चेन्नई
25-जनवरी- दूसरा टी20I, कोलकाता
28-जनवरी- तीसरा टी20I, राजकोट
31-जनवरी- चौथा टी20I, पुणे
02-फ़रवरी 5वां टी20I, मुंबई