Team India Squad For Sri Lanka T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका की टीम के साथ बीते साल एक टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से बेहतरीन जीत मिली थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है।
हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड पिछले सीरीज के स्क्वाड के मुकाबले काफी बदला हो सका है। इस स्क्वाड में हमें केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
श्रीलंका से टी20 सीरीज खेलते दिखाई दे सकती है Team India
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के साथ अगले साल के अंत में अपने घर पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एंट्री हो सकती है।
केएल और श्रेयस को मिल सकता है मौका
दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने लास्ट कुछ समय में टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इंडिया के लिए बाकि फॉर्मेट में भी इनका प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। इसी चीज को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) दोनों को टी20 सेटअप में शामिल कर सकती है। वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिलीज किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि राहुल को लास्ट टाइम 2022 टी20 वर्ल्ड कप और श्रेयस अय्यर को 2023 ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कोई टी20 मुकाबला खेलने का मौका मिला था।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही टीम हुई शर्मसार, रेप केस में इस 24 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
श्रीलंका टी20 सीरीज (Ind vs SL T20 Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। ताकि यह सभी मिलकर एक बार फिर इंडिया को जीत दिलाएं और हेड टू हेड आंकड़ों में बढ़त बनाए रखें। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 टी20 मैच हुए हैं, जिसमें 21 में इंडिया और सिर्फ 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की।
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही टीम का ऐलान किए जाने के आसार हैं।