Orange Cap: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रोमांच अपने चरम सीमा पर पहुँच गया है. अब लगभग सभी टीमों ने अपने आधे आधे मैच खेल लिए है जिसके बाद से पॉइंट्स टेबल का रुझान कुछ साफ दिख रहा है लेकिन ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप के लिए जंग अभी भी जारी है.
खिलाड़ियों के बीच रनों और विकेटों का ज्यादा अंतर नहीं है जिसके चलते सभी के बीच जंग काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दो बार के ऑरेंज कैप विनर विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार भी इस लिस्ट की दौड़ में आ चुके है और वो लगातार दूसरी बार इसे जीतना चाहेंगे. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जो अभी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बने हुए है.
वेस्टइंडीज बल्लेबाज निकोलस पूरन के सर पर विराजमान हैं Orange Cap
ऑरेंज कैप की बात करें, तो इस समय ऑरेंज कैप वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन के सर पर विराजमान है. निकोलस पूरन ने अभी तक इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि क्यों उन्हें इतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता है. निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले हैं जिनकी 7 पारियों में 59.50 की औसत और 208.77 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है. जबकि इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 87 रन है.
वहीँ दूसरे नंबर पर भारत के युवा बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस की टीम से खेल रहे साई सुदर्शन है. साई सुदर्शन पिछले दो सीजन से गुजरात के लिए लगातार रन बना रहे है. इस सीजन भी वो अब ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए है. साई ने अभी तक इस सीजन 6 मुकाबले खेले हैं जिनकी 6 पारियों में 54.83 की औसत और 151.61 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाये है जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन है. वहीँ साई ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए है.
मिचेल मार्श- ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान चोट से वापसी कर रहे थे और उनके चोटों के इतिहास को देखते हुए लग रहा था कि वो ज्यादा मैच खेल पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने न सिर्फ मैच खेले है बल्कि अपनी टीम को मैच भी जिताये है. उन्होंने अभी तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 49.16 की औसत और 171.51 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है और उनका बेस्ट स्कोर 81 रन है.
श्रेयस अय्यर ने साबित किया खुद को बेस्ट
कोलकता का एक दशक के बाद ख़िताब का सूखा ख़त्म करने वाले श्रेयस अय्यर की पिछले साल इतनी बात नहीं हुई थी लेकिन इस बार उन्होंने दिखा दिया कि क्यों वो कह रहे थे कि उन्हें ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया गया है. लेकिन पंजाब में उन्हें पूरा क्रेडिट भी मिल रहा है और वो वैसा प्रदर्शन भी कर रहे है. श्रेयस ने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले हैं जिनकी 6 पारियों में 62.50 की औसत और 204.91 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाये है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 है और उन्होंने अभी तक 3 अर्धशतक भी लगाए है.
Orange Cap की रेस में आये विराट कोहली
दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाज और सरताज विराट कोहली ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप की लिस्ट में एंट्री मार दी है. विराट कोहली दो बार ऑरेंज कैप जीत चुके है और पिछले सीजन भी उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी. इस सीजन उन्होंने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिनकी 6 पारियों में 62.00 के औसत और 143.35 रेट से 248 रन बनाये है. इस दौरान विराट का हाईएस्ट स्कोर 67 रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए है.
नूर अहमद के पास हैं पर्पल कैप
कहते हैं कि बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं लेकिन गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते है. हालाँकि इस बार तो ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि पर्पल कैप में चेन्नई के टॉप 5 में 2 गेंदबाज हैं लेकिन चेन्नई की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में बॉटम पर है. वहीँ अगर पर्पल कैप की बात की जाए तो इस समय पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे अफ़ग़ानिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद है.
नूर को चेन्नई की टीम ने 10 करोड़ में ऑक्शन में खरीदा था और वो अपनी काबिलियत से दिखा रहे हैं कि उन्हें खरीदना कितना अच्छा निर्णय था. नूर ने अभी तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिनकी 7 पारियों में 14.25 की औसत और 7.12 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए है.
वहीँ नंबर पर भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव है. दिल्ली की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है जिसमें कुलदीप का योगदान बहुत ज्यादा है. उन्होंने अहम मौकों पर आकर साझेदारों को तोड़ा है जिससे टीम मैच जीतने में सफल हुई है. कुलदीप ने अभी तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं जिनकी 6 पारियों में 13.18 की औसत और 6.04 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए है.
खलील ने भी किया सबको प्रभावित
वहीँ नंबर पर चेन्नई के लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर खलील अहमद है. चेन्नई की टीम में आने के बाद से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा हो गया है. खलील ने अभी तक 7 मुकाबलों की 7 पारियों में 22.09 की औसत और 9.00 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए है. खलील ने इस सीजन पॉवरप्ले में हर मैच में सीएसके के लिए विकेट चटकाया है.
अनसोल्ड से लेकर Purple Cap की दौड़ में आये शार्दुल ठाकुर
कहते हैं कि किस्मत पलटने में देर नहीं लगती और ठीक ऐसा ही हुआ है शार्दुल ठाकुर के साथ. शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाना पड़ा था लेकिन मोहसिन खान की चोट ने शार्दुल के लये आईपीएल 2025 के दरवाजे खोल दिए थे. जिसके बाद उन्हें लखनऊ की टीम ने इंजरी रिलासमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. और उन्होंने वैसा प्रदर्शन भी करके दिखाया है. शार्दुल ने इस सीजन अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनकी 7 पारियों में 24.90 की औसत और 10.96 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए है.
फ्रंट से लीड कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछले आईपीएल अच्छा नहीं गया था. मुंबई की टीम में उनका ट्रेड होने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग और मैदान में बू का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने में मदद की थी और उन्होंने सारी बू और ट्रोलिंग को तालियों में बदल दिया है. इस बार के आईपीएल में भी वो वैसा ही प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने अभी तक अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है. हार्दिक ने 5 मैच की 5 पारियों में 14.10 की औसत और 8.81 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए है.
Also Read: IPL 2025 इन 3 खिलाड़ियों के लिए साबित हुआ वरदान, Bangladesh Series से हो सकती Team India में वापसी