टीम इंडिया (Team India):टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी जरुरी है क्योंकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होनी है जिसके लिए दोनों टीमें इस सीरीज में अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगी. ये सीरीज फरवरी के महीने में खेली जाएगी.
इस सीरीज में कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
केएल राहुल बन सकते हैं Team India के कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. राहुल इसके पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर चुके है और उसमें टीम इंडिया को जीत भी मिली थी इसलिए इस बार भी राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लम्बे समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. हालाँकि उनकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी हो सकती है.
रियान पराग कर सकते हैं कमबैक
वहीँ टीम इंडिया के लिए युवा खिलाड़ी रियान पराग की वापसी हो सकती है. रियान पराग ने भारत के लिए डेब्यू कर चुके है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से हो वो लगातार आलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दे रहे है और रियान उनके क्राइटेरिया में फिट होते है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में फिर से खेलने के लिए मौका मिल सकता है. रियान अभी तक चोटिल चल रहे थे इसलिए उन्हें जगह नहीं मिल रही थी लेकिन अब वो फिट हो चुके है और वो भारतीय टीम में कमबैक कर सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.