केएल राहुल (KL Rahul): टीम इंडिया ने अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से जीत हासिल की। जबकि अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। हालांकि, टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को न्यूजीलैंड सीरीज में बड़ा झटका लग सकता है और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें पहले टेस्ट सीरीज से बाहर कर सकते हैं। राहुल की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग ११ में एक युवा बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।
KL Rahul हो सकते हैं बाहर
बता दें कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में राहुल 3 इनिंग में फ्लॉप रहे थे।
जिसके चलते अब केएल राहुल को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। राहुल का प्रदर्शन टेस्ट में अबतक ओवरऑल अच्छा नहीं रहा है। जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर अब राहुल के ऊपर बड़ा एक्शन ले सकते हैं और तीनों मैचों की प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी मौका दिया गया है। सरफराज खान को बांग्लादेश टेस्ट में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। जिसके चलते अब केएल राहुल की जगह सरफराज खान की जगह मौका दिया जा सकता है।
सरफराज खान का प्रदर्शन अबतक टेस्ट फॉर्मेट में बेहद ही अच्छा रहा है। जिसके चलते सरफराज खान को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। सरफराज खान अबतक 3 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 300 रन बना चुकें हैं। इस दौरान उनके नाम 3 अर्धशतक लगा चुकें हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप।