KL Rahul

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) फतह करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इस समय श्रीलंका में वनडे सीरीज (ODI Series) की तैयारियों में व्यस्त है। इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ अपने घरेलू सरजमी पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

ENG vs IND वनडे सीरीज में KL Rahul को बनाया जा सकता है उकप्तान

KL Rahul
KL Rahul

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए उकप्तान भी बनाए जा सकते हैं। केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है। केएल राहुल की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था, जब भारतीय टीम को वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

MI-RCB-KKR से 3-3 खिलाड़ियों को मिल सकता है पदार्पण का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में इंडियन प्रीमियर लीग की पांच बार की आईपीएल और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 के खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स के तीन-तीन खिलाड़ियों पदार्पण का मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है पदार्पण का मौका

कोलकाता नाइट राइ़डर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और स्पिनर सुयश शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से तेज गेंदबाज यश दयाल, घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप और अनुज रावत को टीम में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम से ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर और धाकड़ बल्लेबाज नमन धीर और नेहाल वढेरा को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) अर्जुन तेंदुलकर, नमन धीर, नेहाल वढेरा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, यश दयाल,आकाश दीप, अनुज रावत, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: पंत CSK, तो रोहित LSG के कप्तान, IPL 2025 से पहले इन 6 खिलाड़ियों ने छोड़ा अपनी फ्रेंचाइजी का साथ, बनेंगे इन टीमों के कैप्टन

Advertisment
Advertisment