केएल राहुल-मोहम्मद शमी (KL Rahul-Mohammed Shami): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अचानक ही अपने सन्यास की घोषणा करने का फैसला ले सकते हैं. बता दें कि ये दोनों ही जल्द ही एक फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं.
वैसे तो हाल ही में भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टी-20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया है और इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र
जडेजा शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी अब कभी भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
Rahul और Shami जल्द ही टी-20 क्रिकेट से ले सकते हैं सन्यास

दरअसल, राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में नहीं चुना गया था और उन्हें आने वाले समय में उनके स्ट्राइक रेट होने की वजह से शायद ही इस फॉर्मेट में खेलने का मौका मिले और इसी को देखते हुए केएल सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
अगर शमी की बात करें तो वे मौजूदा समय में चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चुना जाएगा, इसकी सम्भावना बहुत ही कम है और ऐसे में शमी टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालाँकि, ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे.
KL Rahul का टी-20 करियर
राहुल के टी-20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ सालों से उनके स्ट्राइक रेट में गिरावट आयी है और इसी वजह से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 72 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.75 की औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2022 में खेला था.
Mohammed Shami का टी-20 करियर
दिग्गज तेज गेंदबाज को टी-20 क्रिकेट में अधिक खेलने का मौका नहीं मिला है और आने वाले समय में भी शायद ही उन्हें मौका मिले और इसी वजह से शमी भी सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
शमी ने अपने करियर में अब तक कुल 23 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.94 की इकोनॉमी से राण खरच करते हुए 24 विकेट अपने नाम किये हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच दो साल पहले खेला था.
यह भी पढ़ें: ईशांत शर्मा का छोटा भाई बना टीम इंडिया का कैप्टन, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित! मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी शामिल