चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है, लकिन इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने के लिए आखिरी तारीख 12 जनवरी है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा.
जडेजा और राहुल हो सकते हैं Champions Trophy 2025 से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर किया जा सकता है. इन दोनों ने अभी तक भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और बहुत से मैच जिताये है लेकिन अब समय आ गया हैं कि इनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाये.
ताकि वो भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये दोनों खिलाड़ी इस समय फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी जा सकती है.
राहुल की जगह पर मिल सकता हैं संजू को मौका
केएल राहुल (KL Rahul) की जगह पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. सैमसन टी20 क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा रहे है उन्होंने पिछली 5 पारियों में 3 शतक लगाए है और वनडे में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार है. उन्होंने अपने आखिर वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था.
संजू (Sanju Samson) ने वनडे में 16 मैच खेले है जिनकी 14 पारियों में 56.66 की औसत और 99.60 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाये है. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. संजू का सर्वाधिक स्कोर वनडे में 108 रन है. संजू के रिकॉर्ड और शानदार हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में मौका दिया जा सकता है.
अक्षर खेल सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी
वहीँ अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में बहुत सुधार किया है जिसकी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जल्दी विकेट गिर जाने की वजह से उन्हें जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और वो पिछले कुछ समय से हर जगह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
Also Read: IPL 2025 से पहले LSG की टीम के लिए बुरी खबर, 8 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, अब इतने महीने बाद होगी वापसी