KL Rahul and Rohit Sharma both injured in net session, these 2 young batsmen will be replacements in Melbourne!

Rohit Sharma and KL Rahul: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से उनका चौथा मैच में खेलते दिखाई दे पाना पूरी तरह से मुश्किल हो गया है। ऐसे में उनकी जगह दो युवा बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि वह दो बल्लेबाज कौन हैं, जो चौथे मैच में खेलते दिख सकते हैं।

KL Rahul और Rohit Sharma को लगी चोट

Rohit Sharma and KL Rahul

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में चोट लग गई है। जबकि रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगी है। इस वजह से दोनों ही खिलाड़ियों का चौथा टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान को मौका दे सकती है।

अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल पहले ही खेल चुके हैं और दोनों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। ऐसे में रोहित-राहुल के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान को आजमा सकती है। हालांकि अभी तक राहुल और रोहित के पूरी तरह से बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार दोनों चोट की वजह से चौथा मैच मिस कर सकते हैं।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर शुभमन गिल, 4 पर विराट कोहली, पांच पर ऋषभ पंत और 6 पर सरफराज खान को खेलते देखा जा सकता है। ऑल राउंडर्स के तौर पर सातवें नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी आठवें पर रविंद्र जडेजा खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद तेज गेंदबाज के रूप में आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह खेलते दिख सकते हैं।

नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा के बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इंजरी की वजह से दोनों के बाहर होने के काफी आसार हैं। इस वजह से सरफराज और अभिमन्यु को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर होंगे ईश्वरन, कोहली-सरफराज, कुछ ऐसी होगी मेलर्बन टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI