टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से भारतीय टीम के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वजह से अब इनका वर्कलोड बहुत अधिक हो गया है और सोशल मीडिया पर इनकी फिटनेस से संबंधित खबरें भी पोस्ट की जा रही हैं।
कहा जा रहा है कि, केएल राहुल (KL Rahul) ने बीसीसीआई से कुछ दिनों का रेस्ट मांगा है और कहा कि, ये रेस्ट के बाद भारतीय टीम के साथ जुडते हुए दिखाई देंगे। इस खबर को सुनने के बाद खेल प्रेमी बहुत ही मायूस हो गए हैं और कह रहे हैं कि, राहुल ने खुद ही अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है।
KL Rahul ने मांगा बीसीसीआई से रेस्ट
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) के हवाले से यह खबर आई है कि, बढ़ते हुए वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए इन्होंने मैनेजमेंट के सामने कुछ मैचों में रेस्ट की मांग की है। केएल राहुल अगस्त 2024 से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इस दौरान इन्होंने लगातार खेल में हिस्सा लिया है। अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई से इन्होंने कुछ दिनों के आराम की मांग की है। कहा जा रहा है कि, ये इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे।
कहीं हो न जााए ईशान किशन वाली गलती
साल भर पहले जब ईशान किशन ने बीसीसीआई से आराम की मांग की थी तो बीसीसीआई ने इन्हें कहा था कि, कुछ दिनों के आराम के बाद आप डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना। मगर इन्होंने इस बात को नजरअंदाज करते हुए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था और इसी वजह से इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब अगर केएल राहुल (KL Rahul) आराम के दौरान बीसीसीआई के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो फिर कहीं इन्हें भी न बाहर कर दिया जाए।
बेहद ही शानदार हैं ओडीआई में KL Rahul के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 77 मैचों की 72 पारियों में 49.15 की औसत और 87.57 की स्ट्राइक रेट से 2851 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन BGT के बाद अपनी जिद्द पर चैंपियंस ट्रॉफी भी ले जाएंगे कोच गंभीर