DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के मैच नंबर 4 में इस समय लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के टीम की हालात इस समय काफी कमजोर दिखाई दे रही है। लेकिन दिल्ली की स्क्वॉड में शामिल केएल राहुल (KL Rahul) की हालत काफी बेहतरीन है, क्योंकि वह पिता बन गए हैं। राहुल के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ है।
DC vs LSG मैच के बीच राहुल को मिली बड़ी खुशखबरी
बता दें कि आईपीएल 2025 के चौथे मैच में डीसी और एलएसजी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। इस मैच में केएल राहुल खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वह इस समय अपनी पत्नी के साथ हैं और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने एक प्यारी से बेटी का जन्म दिया है। इस बार की जानकारी अथिया के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई है।
फैंस दे रहे हैं लगातार बधाई
जैसे ही अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा की वैसे ही फैंस ने बधाइयां देनी शुरू कर दी है। तमाम फैंस लगातार राहुल और अथिया को पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। मालूम हो कि केएल राहुल ने साल 2023 में अथिया शेट्टी से शादी की थी।
पहले ही कर दिया था इन्फॉर्म
मालूम हो कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने काफी समय पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि कई भारतीय क्रिकेटर्स बच्चों के जन्म से पहले इस बात की जानकारी नहीं देते हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इसके प्राइम एग्जांपल रह चुके हैं। दोनों ने अपने बच्चों के जन्म के काफी समय बाद इसकी जानकारी दी थी।
ऐसे में अब देखना होगा कि राहुल वापस से मैदान पर कब लौटते हैं। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी बल्लेबाजी और कीपिंग की वजह से इंडिया को ट्रॉफी जीतने में मदद मिली थी। वह इस सीजन दिल्ली की स्क्वॉड में शामिल हैं और दिल्ली के फैंस उन्हें खेलते देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।