KL Rahul: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। साल 2014 में उन्होंने टेस्ट और 16 में वनडे व टी20 डेब्यू किया था। तब से अब तक वह लगातार भारत की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही वह एक बहुत बड़े फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह किस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।
इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं KL Rahul
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) जिस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट है। दरअसल, केएल राहुल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारत के लिए एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेले हैं और इस समय मौजूद स्क्वॉड में शामिल सभी खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं, जिसके चलते उनका टीम में वापसी कर पाना मुमकिन नहीं है। इस वजह से वह संन्यास ले सकते हैं।
साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मिला था मौका
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) भारत की ओर से साल 2022 में कोई आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते दिखाई दिए थे। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब रहा था। राहुल ने उस दौरान 6 मैचों में 21.23 की औसत और 120 की मामूली स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 128 रन बनाए थे। इसी के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) का ओवरऑल टी20I रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 68 पारियों में करीब 38 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं।
9 मार्च को होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल
बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या केएल राहुल (KL Rahul) इस टूर्नामेंट के समाप्ति के बाद कोई बड़ा ऐलान करेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज से हर्षित राणा की छुट्टी! 150 kmph की स्पीड से बॉल फेंकने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस