बांग्लादेश ODI सीरीज (Bangladesh ODI Series): टीम इंडिया (Team india) को अगले साल बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश ODI सीरीज (Bangladesh ODI Series) के लिए टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
इस सीरीज के लिए के एल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. राहुल पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को हमेशा जीत ही मिली है. लेकिन एक बार फिर से उनको ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. टीम इंडिया पिछली बार वनडे में बांग्लादेश में मिली सीरीज हार का बदला भी लेना चाहेगी।
श्रेयस हो सकते हैं उप कप्तान
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी और उसमें भी राहुल कप्तानी कर रहे थे. वहीँ इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है.
श्रेयस का वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन भी अच्छा रहा था जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दे सकते है. हालाँकि इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए कुछ नए खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है ताकि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को परखा जा सकें.
इस सीरीज के लिए शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी मौका दिया जा सकता है. शिवम पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे है. वो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है. शिवम ने आखिरी बार इस साल श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम
के एल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शिवम् दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती