KL Rahul captain, Shreyas Iyer vice captain, 15-member Team India ready for Afghanistan ODI series!

टीम इंडिया (Team India): अफ़ग़ानिस्तान की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस टूर में अफ़ग़ानिस्तान टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टेस्ट मैच और वनडे मैचों की सीरीज खेलगी. इस सीरीज में 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज जून 2026 में भारत में खेली जाएगी.

हालाँकि अभी इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

राहुल बन सकते हैं Team India के कप्तान

केएल राहुल कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! 1

इस सीरीज में राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. राहुल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ये अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. राहुल ने वनडे क्रिकेट में तो प्रदर्शन शानदार है ही और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें कप्तानी दी जा सकती है. राहुल इसके पहले भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सभी सीरीज जीती है.

श्रेयस बन सकते हैं उकप्तान

श्रेयस अय्यर का पिछले साल काफी अच्छा गया है. वो अपनी कप्तानी में अपनी टीम को सभी ख़िताब जिताने में सफल हुए थे. उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी जीती थी, उसके बाद आईपीएल और फिर साल के अंत में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी भी जीती थी और इस दौरान उनके बल्ले से भी रन आ रहे थे जिसकी वजह से उनकी लीडरशिप रोल दिया जा सकता है.

उनको पिछले साल ही घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था और उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन अब उन्होंने ऐसा कमबैक किया है कि न सिर्फ उनकी टीम इंडिया में वापसी हो रही है बल्कि उन्हें उपकप्तान भी बनाया जा सकता है.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की समभावित टीम-

केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आकाश मढ़वाल, मयंक यादव.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि अफ़ग़ानिस्तान वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! रोहित की जगह लेगा ये रणजी का घातक ओपनर