केएल राहुल को लगा 440 वोल्ट का झटका, श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर, ये विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 1

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में नहीं चुना गया था और अब उन्हें श्रीलंका के (Srilanka vs India) खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है, जहाँ वे वापसी करते हुए नजर आएंगे.

हालाँकि, इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है और उनके ऊपर श्रृंखला से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है और राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

वनडे सीरीज में KL Rahul को दिया गया है मौका

दरअसल, राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट को देखते हुए अब उन्हें टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट मौका नहीं देना चाहता है और इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला में ही शामिल किया गया है.

राहुल ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मैच जनवरी में खेला था, जब वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद चोटिल हो गए थे और उसके बाद सीधे आईपीएल में ही वापसी कर सके थे. ऐसे में अब उन्हें लगभग 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिला है.

श्रीलंका सीरीज में नहीं मिल पाएगा मौका

केएल राहुल को लगा 440 वोल्ट का झटका, श्रीलंका सीरीज से हुए बाहर, ये विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 2

 

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज को भले ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी बहुत ही मुश्किल लग रही है.

बात दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट के बाद वापसी हो चुकी है और अब श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें ही टीम में शामिल किया जा सकता है. पंत को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अंतिम ग्यारह में मौका दे सकते हैं, जबकि राहुल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

2 अगस्त से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत

भारत के लिए इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी लेकिन पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी और उसके बाद वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी.

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आयेंगे और इसका पहला मुकाबला 2 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि एकदिवसीय सीरीज के सभी मुकाबले इसी मैदान पर होंगे.

VIDEO: Prithvi Shaw ने Ranji में जड़ा 379 रन का तिहरा शतक, तोड़े Kohli-Rohit के सारे रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के बाद पूरी तरह साफ हुआ WTC फाइनल का समीकरण, भारत और इस टीम के बीच होगा FINAL