KL Rahul: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से अपने नाम कर लिया है। पर्थ टेस्ट में बल्लेबाज केएल राहुल का भी काफी योगदान रहा। इसके बवाजूद सीरीज के बचे हुए टेस्ट से राहुल को बाहर किया जा सकता है।
BGT के बचे हुए मैच से बाहर हो सकते हैं KL Rahul
भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शानदार अंतर 295 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही योगदान रहा है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट राहुल को BGT के बचे हुए मैचों से बाहर कर सकती है।
बता दें कि केएल राहुल का एडिलेड में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है उन्होंने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 44 और 2 रन बनाए हैं। साथ ही राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36.05 का सामान्य औसत रहा है। जिस कारण टीम उन्हें आगे के मैच के लिए टीम से बाहर कर सकती है। कप्तान रोहित शर्मा बचे हुए मैच में बल्लेबाजों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा की BGT में वापसी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ चुके हैं। अब रोहित ही यशस्वी जायसवाल के साथ एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करेंगे। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिला था। बता दें कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मिस किया था। जिस कारण टीम मेजमेंट ने राहुल पर विश्वास दिखाते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ KL Rahul का प्रदर्शन
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्श ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सामान्य ही रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मुकाबलों में 21 पारियां खेली हैं, जिसमें उनका 36.05 का साधारण औसत रहा है। उन्होंने इस औसत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 721 रन बनाए हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक ही शतक जड़ा है।