KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह समय काफी खराब चल रहा है। हाल ही में उन्हें न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों से ड्राप कर दिया गया था और अब खबरें आ रही हैं कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलते दिखाई नहीं देंगे।
खबरों की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेन्ट ने केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई केएल राहुल अब कभी भी सफेद जर्सी में दिखाई नहीं देंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे KL Rahul!
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें केएल राहुल (KL Rahul) खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप होने की वजह से मैनेजमेन्ट ने उन्हें सभी मैचों की प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला किया है। ऐसे में वह टीम में होकर भी टीम से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप हुए केएल राहुल
दरअसल, केएल राहुल साल 2016 से भारतीय सरजमीं पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं दिया गया था। इस सीरीज के समाप्ति के बाद बोर्ड ने उन्हें तैयारी करने के लिए इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मैच में हिस्सा लेने के लिए भेजा।
लेकिन यहां भी उन्होंने अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो पारियो में उन्होंने सिर्फ 4 और 10 रन बनाए और इसी के चलते उनके प्लेइंग 11 से बाहर होने की बात कही जा रही है। खबरों की मानें तो ध्रुव जुरेल को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है।
ध्रुव जुरेल हो सकते हैं प्लेइंग 11 का हिस्सा
मालूम हो कि 23 वर्षीय ध्रुव जुरेल ने अब तक 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 190 रन बनाए हैं और इंडिया ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हाल ही में दो पारियों में 80 और 68 रन बनाए हैं। ऐसे में मैनेजमेन्ट उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी। बताते चलें कि अगर ध्रुव जुरेल को मौका मिलता है और वह अच्छा करते हैं, तो राहुल के लिए वापस कभी सफ़ेद जर्सी पहन पाना मुश्किल हो जाएगा।