Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

केएल राहुल को लगा तगड़ा झटका, गंभीर इस खिलाड़ी को बना रहे इंग्लैंड में जायसवाल का जोड़ीदार

KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगा। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। सीरीज शुरू होने से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ा झटका लगा है। गंभीर ने जायसवाल का जोड़दार ढूंढ लिया है। चलिए जानते हैं कौन खिलाड़ी होगा जायसावल का जोड़ीदार?

रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा कप्तान

KL Rahul

रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से लोगों के मन में ये सवला है कि कौन होगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान। तो आपको बता दें कि शुभमन गिल सेलेक्टर्स की पहली पसंद हैं। ऐसे में ये संभावना है कि गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी जाए। शुभमन गिल को भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है।
वहीं जसप्रीत बुमराह सेलेक्टर्स की दूसरी पसंद हैं। लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है। ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनज़र फुल टाइम प्लेयर्स की तालाश कर रही है।

गंभीर ने ढूंढ निकाला KL Rahul की जगह जायसवाल का जोड़ीदार

इस बीच गौतम गंभीर ने KL Rahul की जगह टेस्ट मैच के लिए नया ओपनर ढूंढ लिया है। गंभीर के पास 4 ओपनर्स के विकल्प है जिनमें KL Rahul, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम शामिल है। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच चाहते हैं कि शुभमन गिल और यशस्वी जायवाल टेस्ट टीम में ओपनिंग करें। ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज टीम को अच्छी बढ़त दिला सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जून-अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी।

England के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वॉड

केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय है। अभी तक टीम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!